ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के दौरान एंट्री करते वक्त रिंग के नीचे जा गिरे टाइटस ओ नील का नाम रैसलिंग जगत में अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। एक लोवर मिड कार्ड रैसलर टाइटस ओ नील के रिंग के नीचे गिरने की वजह से उनका खूब नाम हुआ है और पूरे रैसलिंग जगत के लिए वो हंसी के पात्र बन गए। टाइटस ने इस हफ्ते की रॉ को प्रमोट करने के लिए Richmond.com को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान टाइटस ने बताया कि उन्होंने कैसे रैसलिंग को अपने करियर के रूप में चुना। 41 साल के टाइटस ओ नील ने 2012 में WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया। रैसलिंग को करियर के रूप में चुनने की बात को लेकर टाइटस ने कहा, "बतिस्ता मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है और हमने रैसलिंग को लेकर बहुत बार बातें की थी। लेकिन उस समय रैसलिंग को करियर के रूप में नहीं देख रहा था। बतिस्ता ने मुझे बताया था कि वो लोग कहां ट्रेनिंग करते हैं। वो लोग उस समय टैम्पा में ट्रेनिंग करते थे। एक दिन में जूते लेने के लिए बाहर निकला था। तभी मुझे सड़क के दूसरी तरफ ट्रेनिंग सैंटर दिखाई दी। मेरे दिमाग में आया कि जाकर देखना चाहिए कि यहां क्या-क्या होता है। फिर 2 हफ्ते बाद मैंने ट्रेनिंग सैंटर जॉइन कर लिया और WWE सुपरस्टार बनने की तैयारी शुरु कर दी।" टाइटस WWE सुपरस्टार बनने से पहले अमेरिकन फुटबॉलर रह चुके है। उन्होंने WWE मेन रोस्टर में डैरेन यंग के साथ मिलकर एक बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। टाइटस फिलहाल टाइटस वर्ल्डवाइड फैक्शन के लीडर हैंं। इंटरव्यू के दौरान टाइटस से पूछा गया कि अगर वो अपने करियर का आखिरी मैच लड़ें, तो टैग टीम पार्टनर के रूप में किसे चुनेंगे। इसका जवाब देते हुए टाइटस ने कहा, "मैं अपने टैग टीम पार्टनर के रूप में बतिस्ता को चुनुंगा और जॉन सीना, द रॉक की जोड़ी के खिलाफ मैच लड़ना चाहूंगा।"