WWE स्मैकडाउन का तीसरा एक्सक्लूजिव पीपीवी TLC 4 दिसंबर को टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। TLC में WWE चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर लगी होंगी। इसके अलावा 2 सिंगल्स मुकाबले और लड़े जाएंगे। TLC का मतलब है टेबल, लैडर्स और चेयर्स, ऐसे मैच जिनमें टेबल्स, चेयर्स और लैडर्स को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। WWE TLC पीपीवी की शुरुआत साल 2009 में की गई थी। अब तक कुल 7 TLC पीपीवी का आयोजन किया जा चुका है। इस आर्टिकल के जरिए हम 2012 के TLC में शील्ड और टीम हैल नो (डैनियल ब्रायन, केन), रायबैक के बीच हुए 6 मैन TLC मैच के बारे में बात करेंगे। 2012 का TLC पे-पर-व्यू 16 दिसंबर को हुआ था। इससे पहले सर्वाइवर सीरीज़ में शील्ड ने अपना डैब्यू करते हुए रायबैक पर अटैक कर दिया था। शील्ड के डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सामना WWE के दिग्गज डैनियल ब्रायन, केन और रायबैक के साथ था। शील्ड की टीम रिंग में आ ही रही थी कि तभी हैल नो की टीम और रायबैक ने उन पर अटैक कर दिया। शुरुआत में ब्रायन, केन और रायबैक ने शील्ड के तीनों सदस्यों की जमकर धुनाई की। मैच में सभी रैसलरों ने अपने-अपने दावों का इस्तेमाल किया। मैच के दौरान टेबल, चेयर और लैडर्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया।शील्ड की टीम ने एक बार रायबैक पर ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया। मैच का सबसे यादगार पल तब आया, जब रैम्प के पास शील्ड के सदस्यों ने रायबैक को टेबल पर लिटा दिया और सैथ रॉलिंस लैडर पर चढ़कर रायबैक पर कूदने की तैयारी कर रहे थे। रायबैक टेबल से खड़े हो गए और वो भी लैडर पर चढ़ गए। रायबैक ने सैथ को नीचे रखी टेबल्स पर ही फेंक दिया। मैच के आखिर में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने डैनियल ब्रायन को रिंग के अंदर टेबल पर पावरबॉम्ब देकर मैच को अपने नाम किया। मैच की पूरी वीडियो आप यहां देख सकते हैं: