John Cena: WWE का एक खास प्रीमियम लाइव टीएलसी (TLC) का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता था। हर साल इस PLE के दौरान कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलते हैं, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होती है। आपको बता दें पिछले दो सालों से यह इवेंट नहीं हुआ है और इस बार भी यह नहीं होने वाला है।
हालांकि TLC इतिहास की बात करें तो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में सभी की नजरें स्टिपुलेशन वाले मुकाबलों पर सबसे ज्यादा होती है। इस PLE में टेबल्स मैच, लैडर्स मैच, चेयर्स मैच और एक टेबल्स, लैडर्स एवं चेयर्स मैच भी होता है। ऐसा ही एक मुकाबला हुआ था 2014 TLC में सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच। दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए टेबल्स मुकाबला हुआ था।
जॉन सीना और सैथ रॉलिंस के बीच हुए WWE TLC टेबल्स मैच में मचा था जबरदस्त बवाल
जॉन सीना और सैथ रॉलिंस के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिल रहा था, लेकिन जैसे ही जॉन सीना मैच में पकड़ बनाने की कोशिश करते, तभी सैथ रॉलिंस के साथी जो मर्करी और जेमी नोबल सीना को रोकने का प्रयास करते। हालांकि सीना ने गुस्से में आकर पहले जेमी नोबल को एंट्रैंस रैंप पर सुपलेक्स दिया और उसके बाद रिंगसाइड एरिया के पास एटिट्यूड एडजस्टमेंट दे दिया।
इसके बाद सैथ रॉलिंस और जॉन सीना ने रिंग में लड़ना शुरू किया और टेबल भी सैट हो गई थी। इसके बाद जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस को टेबल पर AA देने का प्रयास किया, लेकिन सैथ रॉलिंस के पैर रेफरी के लगe और वो रिंग के बाहर गिर गए। इसके बाद सैथ रॉलिंस टॉप रोप से सीना पर मूव लगाते, लेकिन उससे पहले सीना ने रॉलिंस को टेबल पर पटक दिया। हालांकि रिंग में रेफरी मौजूद नहीं था और इसी वजह से सीना को विजयी घोषित नहीं किया गया।
इसके बाद मर्करी और नोबल ने आकर टेबल को रिंग के बाहर फेंक दिया और सीना के ऊपर अटैक करना शुरू कर दिया। इस बीच सीना ने जबरदस्त पलटवार किया और उन्होंने नोबल-मर्करी को एक साथ उठाकर टेबल के ऊपर AA दे दिया। सैथ रॉलिंस और सीना ने एक दूसरे से फाइट शुरू कर दिया और दोनों एंप्रन पर एक साथ रिंग के बाहर पड़े टेबल पर जा गिरे और रेफरी ने मैच ने रिंग बैल बजा दी। इसके बाद रिंग में तीनों रेफरी बात करने लगे कि कौन सा सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा। एक रेफरी ने सीना को विजेता बताया, तो दूसरे ने रॉलिंस को और अंत में रेफरी ने मैच को दोबारा शुरू कराया। मैच जब दोबारा शुरु हुआ, तो सीना ने फिर पकड़ बनाई और उन्होंने रॉलिंस को अनाउंस टेबल पर पटक दिया।
इसके बाद रिंग में जॉन सीना टेबल को रिंग रोप्स के जरिए सेट कर रहे थे और तभी रिंग में बिग शो ने एंट्री की। बिग शो ने सीना पर अटैक करना शुरू कर दिया और वो उन्हें चोकस्लैम देने वाले थे। उसी वक्त रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो क्राउड के बीच में से रिंग में आए। रोमन रेंस ने आते बिग शो पर अटैक शुरू कर दिया, उन्हें पहले सुपरमैन पंच दिया और फिर टेबल पर स्पीयर देते हुए उन्हें चित कर दिया।
अंत में सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस से रोमन रेंस पर अटैक करना चाहा, लेकिन बिग डॉग ने उन्हें सुपरमैन पंच लगा दिया। इसका फायदा जॉन सीना ने उठाया और सैथ रॉलिंस को टेबल के ऊपर AA दे दिया और इसी के साथ वो मैच जीत गए।
जॉन सीना के लिए चुनौती इस मैच में बिल्कुल भी आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने जबरदस्त तरीके से मैच छोड़ा नहीं और अंत में रोमन रेंस की मदद से उन्हें खतरनाक मैच में बड़ी जीत मिली। इसी के साथ जॉन सीना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर भी बन गए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।