4 दिग्गज WWE Superstars जिन्हें Roman Reigns ने चीटिंग से मैच हारने के बाद एक साथ पीट-पीटकर किया था 'अधमरा'

WWE
WWE में Roman Reigns का इतना खतरनाक रूप इससे पहले नहीं देखा गया था

WWE TLC: टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) प्रीमियम लाइव इवेंट WWE इतिहास के सबसे खतरनाक प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक रहा है। भले ही पिछले कुछ सालों से TLC का आयोजन देखने को नहीं मिला है, लेकिन इस इवेंट में एक्शन की कोई कमी नहीं होती है, क्योंकि मैच में जो शर्त शामिल होती हैं इसमें टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स लीगल होते हैं। इसी वजह से सुपरस्टार को चोट लगने का खतरा बना रहता है।

WWE TLC प्रीमियम लाइव इवेंट में कई खतरनाक मैच देखने को मिल चुके हैं और कई बार दुश्मनी इस लेवल पर पहुंच जाती है जब एक सुपरस्टार अपना आपा खोते हुए ऐसा काम कर देते हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

ऐसा ही कुछ 2015 में हुए TLC इवेंट में हुआ था, जब रोमन रेंस का गुस्सा सातवें आसमान पर था और पूरी तरह से उनका गुस्सा एक साथ 4 सुपरस्टार्स पर निकला, जिसमें ट्रिपल एच भी शामिल थे। दरअसल 2015 में हुए इस इवेंट में रोमन रेंस और शेमस के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रेडिशनल टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच देखने को मिला।

youtube-cover

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हारने के बाद फूटा Roman Reigns का गुस्सा

शेमस और रोमन रेंस के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बेहद जबरदस्त मैच देखने को मिला, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। हालांकि अंत में रोमन रेंस लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप जीतने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन रुसेव और एल्बर्टो डेल रियो ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया। रिंग के बाहर रुसेव ने एकोलेड दिया, लेकिन रेंस ने खुद को बचाते हुए शेमस को रोकना चाहा। शेमस ने रोमन रेंस को ब्रोग किक दे दी और फिर लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप को हासिल कर लिया। चीटिंग के जरिए रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने इसके बाद अपना आपा खो दिया।

इसके बाद रिंग में हील स्टार्स जश्न मना रहे थे। रुसेव और डेल रियो ने शेमस को उठाया हुआ था, लेकिन रोमन रेंस ने स्पीयर देते हुए तीनों को गिरा दिया। रेंस ने इसके बाद चेयर से तीनों सुपरस्टार्स को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। वो रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और इस बीच ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और ऑफिशियल भी बाहर आ गए थे। रोमन रेंस को शांत करने के लिए जब ट्रिपल एच रिंग में आए, तो रेंस ने उनको पहले सुपरमैन पंच दे दिया फिर चेयर से मारना शुरू कर दिया। रोमन रेंस ने पहले हंटर को अनाउंस टेबल पर पटका, फिर उसी टेबल पर उन्हें पावरबॉम्ब दे दिया।

ऐसा लग रहा था कि रोमन रेंस बैकस्टेज जा रहे हैं और उधर मेडिकल टीम और WWE ऑफिशियल ट्रिपल एच को लेकर जा रहे थे, लेकिन तभी रेंस ने एकदम से आते हुए ट्रिपल एच को स्पीयर दे दिया। रोमन रेंस के ऐसे रूप की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। रोमन रेंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हारने का गुस्सा WWE के टॉप 4 सुपरस्टार्स पर निकाला और उन्हें बुरी तरह मारते हुए उनकी हालत को काफी खराब कर दिया।

Quick Links