WWE में साल के आखिरी पे-पर-व्यू इवेंट TLC को होने में थोड़ा ही समय रह गया है। TLC को कंपनी के खतरनाक पीपीवी में गिना जाता है क्योंकि इसमें खूब चेयर, लैडर और टेबल टूटती हैं। रोमन रेंस इस बार कैंसर की वजह से TLC में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन हम उनके 3 साल पहले हुए एक जबरदस्त मैच के बारे में बात करेंगे।
साल 2015 में हुए TLC पीपीवी को रोमन रेंस के खतरनाक रूप के लिए याद किया जाता है, उस रात रेंस ने जो किया उससे पहले ऐसा कभी भी देखा नहीं गया था। असल में WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान लीग अॉफ नेशंस (डैल रियो, रुसेव) के दखल देने के कारण रेंस टाइटल नहीं जीत पाए।
हार के बाद रेंस बिल्कुल बेकाबू हो गए और उन्होंने सबसे पहले शेमस के ऊपर हमला किया। उसके बाद उन्होंने लीग अॉफ नेशंस के बाकी मेंबर रूसेव और अल्बर्टो डैल रियो के ऊपर भी अटैक कर दिया। इसके बाद कंपनी के COO ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन बाहर आए और रेंस को शांत कराने की कोशिश करने लगे।
जैसे ही ट्रिपल एच रिंग में गए वो शेमस की हालत देख रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि रेंस उनके ऊपर ही हमला कर देंगे। सबसे पहने रेंस ने हंटर को सुपरमैन पंच दिया, उसके बाद द गेम के ऊपर चेयर से हमला कर दिया। रेंस यही नहीं रुके और उसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच को कमेंट्री टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया। पावरबॉम्ब देने के बाद रेंस ने कमेंट्री टेबल पर ही उनके ऊपर जंप लगा दी।
रैम्प की तरफ जा चुके रोमन रेंस ने रिंग साइड WWE अधिकारियों के सहारे खड़ रोमन रेंस पर स्पीयर लगा दिया था।
रोमन रेंस, उनकी बीमारी और इलाज से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें