WWE TLC 2016: डॉल्फ ज़िगलर Vs द मिज़ के मुक़ाबले के 5 संभावित नतीजे

sami-zayn-not-on-raw-backstage-heat-670x377-1480769104-800

डॉल्फ ज़िगलर बनाम द मिज़ के बीच TLC 2016 में होनेवाला मुकाबला सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दोनों की भिड़ंत, लैडर मैच में होने वाली है। इसके पहले हमने देखा है कि लैडर मैच और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की जोड़ी कितनी खतरनाक रही है। ज़िगलर और मिज़ दोनों प्रतिभाशाली रैसलर्स हैं और रविवार रात को वे मिलकर कमाल कर सकते हैं। WWE की बाकि मैच कार्ड्स की तरह ही इस मैच में हमें कई चौंकानेवाले नतीजे देखने मिल सकते हैं। यहाँ पर हम उन्ही कुछ चौंकानेवाले नतीजों के बारे में बात करेंगे: #5 सेमी जेन स्मैकडाउन में दिखाई देंगे सर्वाइवर सीरीज पर सेमी जेन को इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने का मौका मिला था। लेकिन इस मैच में जीत द मिज़ की हुई जिनकी मदद मीयर्स ने की। मिज़ की पत्नी मीयर्स ने सेमी जेन का ध्यान भटकाया। जेन को उनका री-मैच नहीं मिला क्योंकि वे रॉ पर हैं और द मिज़ स्मैकडाउन पर। इसलिए मिज़ का फिउड आगे डॉल्फ ज़िगलर के साथ हुआ। बाद में जेन और रॉ के जनरल मैनेजर मिक फॉली के रिश्ते में दरार पड़ी और अफवाहें उड़ने लगी की जेन स्मैकडाउन से जुड़ सकते हैं। और अगर ऐसा होनेवाला है तो इसके लिए TLC सबसे अच्छा मंच है। TLC का विजेता निर्धारित करने में जेन की भूमिका अहम हो सकती है और इसके साथ ही वे स्मैकडाउन लाइव से जुड़ने की घोषणा भी कर देंगे। #4 स्पिरिट स्क्वाड वापिस ज़िगलर का खेल ख़राब करेगी backstage-details-behind-spirit-squads-smackdown-appearance-1480769141-800 एक लम्बे अंतराल के बाद स्पिरिट स्क्वाड WWE पर दिखाई दी है। वे सीधे मिज़ और ज़िगलर के स्टोरीलाइन में आएं और इस फिउड पर प्रभाव डाला है। अब एक बार फिर इस रविवार को होनेवाले लैडर मैच में स्पिरिट स्क्वाड दखल दे सकती है। हालांकि लैडर से मैच मनोरंजक बना रहता है, लेकिन इनके आने से रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा। यहाँ पर स्पिरिट स्क्वाड वापस ज़िगलर का खेल बिगाड़ सकती है। अगर WWE ज़िगलर को मजबूत दिखाते हुए मिज़ को ही चैंपियन बनाए रखना चाहती है तो वे यहाँ पर स्पिरिट स्क्वाड की मदद ले सकती हैं। या फिर अगर WWE इस स्टोरीलाइन को खत्म करने का विचार कर रही है, तो इस तरह से इसका अंत करना सही होगा। #3 हॉट पोटैटो ziggler-1480769173-800 दर्शकों को रॉ से हमेशा एक शिकायत रही है, वहाँ पर ख़िताब बहुत जल्दी बदले जाते हैं। शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच ख़िताब की अदला-बदली चलती रहती है और अगर WWE यहाँ पर ज़िगलर को जीतने दे, तो इसका हाल भी रॉ विमेंस डिवीज़न की तरह हो जाएगा। अक्टूबर में ज़िगलर के खिलाफ ख़िताब हारने के बाद मिज़ ने इसे वापस 37 दिनों में इसे जीता और अगर अब वे हारें तो वे केवल 20 दिनों तक चैंपियन रहेंगे। इस तरह के नतीजे से WWE पर कई सवाल खड़े होंगे, लेकिन ज्यादातर अफवाहें इसी ओर इशारा कर रही है। #2 डेनियल ब्रायन और द मिज़ की स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी raw_1122_photo_028-445208800-1480769232-800 फ़िलहाल डेनियल ब्रायन रैसलिंग नहीं कर सकते लेकिन वे दूसरे स्टार्स को पुश करने का काम करते आएं हैं। हाल ही में उनकी और बैरन कॉर्बिन की नोंकझोंक ने काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन इससे उनकी और मिज़ की स्टोरीलाइन पीछे छूट गयी। ब्रायन को इस मैच का हिस्सा बनाकर WWE वापस इस आग को भड़का सकती है। मैच सही से हो इसे देखने के किये ब्रायन रिंग साइड पर मौजूद रहे सकते हैं और उनकी वजह से मिज़ को अपना ख़िताब गंवाना पड़ सकता है। इसे WWE, सुपरस्टार बनाम अथॉरिटी का रुख दे सकती है और इसके बाद मिज़ मंडे नाईट रॉ की ओर निकल सकते हैं। इससे ब्रायन भी बचे रहेंगे और मिज़ के पास ख़िताब भी हो सकता है। #1 मिज़ की साफ़ जीत miz-1480769256-800 इससे डॉल्फ ज़िगलर को तगड़ा झटका लगेगा। मिज़ टॉप हील का काम करते हैं और सभी को यही उम्मीद होगी की एक बार फिर वे ख़िताब जीतने के लिए गलत रास्ता अपनाएंगे। लेकिन बिना किसी अवैध तरीके से अगर मिज़ लैडर चढ़कर ख़िताब जीतने चले जाएं तो नतीजा सभी को हैरान कर देगा। इससे मिज़ मजबूत दिखाई देंगे और हार के बाद डॉल्फ ज़िगलर का कद छोटा हो जाएगा। लेकिन वहीँ फिउड खत्म करने का ये अच्छा तरीका हो सकता है। इसके बाद ज़िगलर री-मैच के लिए सवाल नहीं कर सकते और उन्हें आगे बढ़कर बाकि रैसलर्स से फिउड पर ध्यान देना होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications