एक लम्बे अंतराल के बाद स्पिरिट स्क्वाड WWE पर दिखाई दी है। वे सीधे मिज़ और ज़िगलर के स्टोरीलाइन में आएं और इस फिउड पर प्रभाव डाला है। अब एक बार फिर इस रविवार को होनेवाले लैडर मैच में स्पिरिट स्क्वाड दखल दे सकती है। हालांकि लैडर से मैच मनोरंजक बना रहता है, लेकिन इनके आने से रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा। यहाँ पर स्पिरिट स्क्वाड वापस ज़िगलर का खेल बिगाड़ सकती है। अगर WWE ज़िगलर को मजबूत दिखाते हुए मिज़ को ही चैंपियन बनाए रखना चाहती है तो वे यहाँ पर स्पिरिट स्क्वाड की मदद ले सकती हैं। या फिर अगर WWE इस स्टोरीलाइन को खत्म करने का विचार कर रही है, तो इस तरह से इसका अंत करना सही होगा।
Edited by Staff Editor