दर्शकों को रॉ से हमेशा एक शिकायत रही है, वहाँ पर ख़िताब बहुत जल्दी बदले जाते हैं। शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच ख़िताब की अदला-बदली चलती रहती है और अगर WWE यहाँ पर ज़िगलर को जीतने दे, तो इसका हाल भी रॉ विमेंस डिवीज़न की तरह हो जाएगा। अक्टूबर में ज़िगलर के खिलाफ ख़िताब हारने के बाद मिज़ ने इसे वापस 37 दिनों में इसे जीता और अगर अब वे हारें तो वे केवल 20 दिनों तक चैंपियन रहेंगे। इस तरह के नतीजे से WWE पर कई सवाल खड़े होंगे, लेकिन ज्यादातर अफवाहें इसी ओर इशारा कर रही है।
Edited by Staff Editor