Ad
रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच का रिश्ता फैंस को समझ नहीं आया है और WWE को इसको लेकर जवाब देना अभी बाकी है। एक बात जो साफ दिखाई दें रही कि रैंडी ऑर्टन अब तक पूरी तरह से वायट के रंग में नहीं ढले है, जिससे उनके रिश्ते को लेकर सबको शक होता है। ऑर्टन और वायट का अलग होना WWE को रैसलमेनिया के लिए अच्छी स्टोरीलाइन देगी। लेकिन उन्हें अभी अलग करने की जगह उन दोनों को TLC में टैग टीम चैम्पियन बनने दिया जाए और रॉयल रंबल में उन्हें अलग किया जाए। इसके लिए उन्हें TLC में एक क्लीन विक्ट्री की जरूरत है और उससे स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीजन में भी नई ऊर्जा आएगी। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor