WWE TLC 2016: 5 अफवाहें जो सबको जाननी चाहिए

cena-1-1480833050-800

इस साल का TLC पे-पर-व्यू पिछले कुछ सालों की तुलना में अलग और काफी रोचक होगा। पीपीवी में होने वाले मैच सर्वाइवर सीरीज में हुए मुकाबलों की तरह तो नहीं होंगे, लेकिन स्मैकडाउन ने साल के अपने आखिरी पीपीवी में कुछ बड़े मैच बुक किए है, जिसको देखने का फैंस को काफी समय से इंतज़ार है। शो के मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड चैम्पियन एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ ट्रैडिशनल टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच में होगा। स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एम्ब्रोज़ के दोस्त जेम्स एल्सवर्थ पर हमला करते हुए, उन्हें फ्लोर पर स्टाइल्स क्लैश दिया था और अब एम्ब्रोज़ उसका बदला लेना चाहेंगे। इसके अलावा इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए चैम्पियन द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच लैडर मैच भी होगा। मिज और जिगलर काफी समय से फिउड़ में है और अब यह कहानी अपने चरम पर है। स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन हीथ स्लेटर और राइनो को रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के रूप में कड़ी चुनौती मिलेगी, जोकि पिछले हफ्ते अमेरिकन एल्फा को हराकर नंबर 1 कंटेंडर बने थे। बैकी लिंच भी एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ टेब्लस मैच में स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगी। कार्मेला और निकी बैला नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में आमने सामने होंगी। ऐसा लगता है WWE फैंस को TLC में चौंका सकती है। इस लिस्ट में हम TLC के लिए सामने आ रही अफवाहों के बारे में बात करेंगे। 5- जॉन सीना की वापसी एक बात फैंस को बता दें कि जॉन सीना WWE में वापसी करने से पहले 26 दिसंबर को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में शिरकत करनी होगी। एक दिलचस्प बात यह है कि जिस इवेंट में वो वापसी करेंगे, उसमें उन्हें डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ना होगा। क्या सीना, स्टाइल्स और एम्ब्रोज़ के बीच होने वाले मैच में वापसी करेंगे? ऐसा होने के चांस पूरे हैं, क्योंकि सीना के इन दोनों के साथ ही पुराना इतिहास रहा है। सीना दो बार स्टाइल्स से सिंगल्स मैच में हार चुके है और अब तक वो स्टाइल्स को हरा नहीं पाएँ है। एम्ब्रोज़ के साथ उनकी फिउड़ तब शुरू हुई थी, जब स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड के दौरान एम्ब्रोज़ ने सीना को पिन किया था। अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण सीना के TLC में आने की उम्मीद कम है, लेकिन सूत्रों की माने तो पीपीवी के मेन इवेंट में नज़र आ सकते है। वैसे भी सीना पहले भी अचानक वापसी करके सबको चौंका चुके है, जैसा कि उन्होंने 2008 रॉयल रंबल में किया था। 4- नए चैम्पियन becky10-alexa-1480832981-800 अफवाहों की माने तो फैंस को TLC पीपीवी में दो नए चैम्पियन देखने को मिल सकते है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि वो चैंपियनशिप कौन सी होगी, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद है कि एलेक्सा ब्लिस TLC के बाद स्मैकडाउन लाइव विमेन्स चैम्पियन बनकर निकलें। रही बात दूसरे टाइटल की, तो हमें नए टैग टीम चैम्पियन भी देखने को मिल सकते है, लेकिन शायद ऐसा ना भी हो। जिसका मतलब कि डॉल्फ जिगलर लैडर पर चडकर नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बन सकते है। 3- वायट फैमिली का विलय wyatt3-orton-1480832817-800

अफवाहों की माने तो TLC पे-पर-व्यू में वायट फैमिली टूट सकती है। पिछले कुछ हफ्तों में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। शुरुआत में ल्यूक हार्पर को ऑर्टन के ऊपर विश्वास नहीं था, लेकिन ऑर्टन ने हफ्ते दर हफ्ते खुद को साबित करके दिखाया। खासकर सर्वाइवर सीरीज में जहां, अंत में ऑर्टन और वायट ही बचे थे। अफवाहों की माने तो TLC में हीथ स्लेटर और राइनो के खिलाफ मैच में दोनों के बीच में लड़ाई देखने को मिल सकती है। लेकिन क्या यह दोनों अलग होकर एक दूसरे के खिलाफ फिउड में आएंगे, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
2- समाओ जो का डैब्यू joe2-1480832153-800

समाओ जो मेन रोस्टर में डैब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर यह हमारे ऊपर होता, तो हम ब्रॉक लैसनर को ध्वस्त करने के लिए गोल्डबर्ग की जगह जो को चुनते। जो हाल ही में NXT टेकओवर में NXT चैम्पियन बने थे, लेकिन कल वो टोक्यो में शिनसूके नाकामूरा के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हार गए। अब जब जो चैम्पियन नहीं है और वो मेन रोस्टर में डैब्यू के लिए तैयार भी है, तो ब्लू ब्रैंड को स्टार्स की जरूरत भी है, तो वो स्मैकडाउन के लिए डैब्यू कर सकते है और यह TLC में हो सकता है। TLC अगर ज्यादा जल्दी है, तो हम सब जो को जल्द ही मेन रोस्टर में देखना चाहेंगे। 1- द अंडरटेकर undertaker7-1480832090-800 द अंडरटेकर स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपिसोड में नज़र आए थे और वहाँ उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि वो रैसलमेनिया 33 तक लगातार नज़र आ सकते है। हमें यह बात नहीं भूलना चाहिए कि अफवाहों के मुताबिक जनवरी में रॉयल रंबल में उनका मुक़ाबला एजे स्टाइल्स से हो सकता है। बैकस्टेज से मिल रही खबरों के अनुसार अंडरटेकर और स्टाइल्स का मैच होना लगभाग तय है और अगर ऐसा होने वाला है, तो डैडमैन TLC के मेन इवेंट में दखल दें सकते है। टेकर और स्टाइल्स के बीच का मुक़ाबला किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगा और WWE के लिए उससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications