Ad
अफवाहों की माने तो TLC पे-पर-व्यू में वायट फैमिली टूट सकती है।
पिछले कुछ हफ्तों में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। शुरुआत में ल्यूक हार्पर को ऑर्टन के ऊपर विश्वास नहीं था, लेकिन ऑर्टन ने हफ्ते दर हफ्ते खुद को साबित करके दिखाया। खासकर सर्वाइवर सीरीज में जहां, अंत में ऑर्टन और वायट ही बचे थे।
अफवाहों की माने तो TLC में हीथ स्लेटर और राइनो के खिलाफ मैच में दोनों के बीच में लड़ाई देखने को मिल सकती है। लेकिन क्या यह दोनों अलग होकर एक दूसरे के खिलाफ फिउड में आएंगे, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
Edited by Staff Editor