Ad
द अंडरटेकर स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपिसोड में नज़र आए थे और वहाँ उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि वो रैसलमेनिया 33 तक लगातार नज़र आ सकते है। हमें यह बात नहीं भूलना चाहिए कि अफवाहों के मुताबिक जनवरी में रॉयल रंबल में उनका मुक़ाबला एजे स्टाइल्स से हो सकता है। बैकस्टेज से मिल रही खबरों के अनुसार अंडरटेकर और स्टाइल्स का मैच होना लगभाग तय है और अगर ऐसा होने वाला है, तो डैडमैन TLC के मेन इवेंट में दखल दें सकते है। टेकर और स्टाइल्स के बीच का मुक़ाबला किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगा और WWE के लिए उससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor