WWE TLC के नतीजे: हर मैच का विश्लेषण और उनकी ग्रेडिंग

main-event-2-1480918612-800

महीनों के बिल्ड अप के बाद एक बार फिर WWE के नीले ब्रैंड ने एक कमाल का पे-पर-व्यू दिया है। एलैक्सा ब्लिस और बैकी लिंच की परी कहानी आगे बढ़ी जहाँ पर लिंच को टेबल पर पावरबोम्ब दिया गया। द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर की भिड़ंत लैडर मैच में हुई। इसमें लो ब्लो के बावजूद इसे A रेटिंग दिया जा सकता है। वहीँ निकी बैला ने कार्मैला के साथ अपनी दुश्मनी को खत्म कर दिया, लेकिन इसके साथ ही उन्हें उनकी नई विरोधी बैला आर्मी सामने आई। एजे स्टाइल्स ने क्लासिक TLC मैच में अपना WWE वर्ल्ड टाइटल बचाया, जहां पर सभी को चौंकाते हुए जेम्स एल्सवर्थ ने स्टाइल्स की मदद की। इसके अलावा छोटे बिल्ड अप वाले बाकि मैचों ने भी सभी को प्रभावित किया। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन लाइव के नए टैग टीम चैंपियन बने और इसमें उनका साथ दिया वायट फैमिली के सदस्य ल्यूक हार्पर ने। इससे हीथ स्लेटर और रायनो का ख़िताबी दौर भी खत्म हुआ। बैरन कॉर्बिन और कैलिस्टो भी सभी के उम्मीदों पर खरे उतरे और यहाँ पर लोन वुल्फ की जीत हुई। तो, रात के किस मैच ने सभी का दिल जीता? चलिए उसका पता लगाते हैं। #1 एजे स्टाइल्स बनाम डीन एम्ब्रोज़ (TLC मैच, WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप) ग्रेड: 9.5/10 ये मैच इस साल का अबतक का सबसे अच्छा मैच था। डलास के दर्शकों के सामने एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स के बीच ऑल आउट मुकाबला हुआ। एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स ने एक बेहतरीन मुकाबला दिया जिसपर दर्शकों ने कई बार 'डिस इस औसम' कहकर इसकी सराहना की। मैच का हर एक लम्हा देखने लायक था, खासकर 450 स्प्लैश, लैडर से एल्बो ड्रॉप और मैच के अंत में एम्ब्रोज़ का बड़े लैडर से नीचे गिरने। स्टाइल्स ने अपने डेब्यू साल में एक और बेहतरीन मैच दिया वहीँ एम्ब्रोज़ का भी ये अबतक का एक अच्छा मुकाबला रहा था। एल्सवर्थ का हील टर्न होकर एम्ब्रोज़ से उनका ख़िताब छीनना थोड़ा चैंकानेवाला था, लेकिन हम इसकी उम्मीद कर रहे थे। इसके बाद अब एल्सवर्थ की स्टोरी आगे बढ़ेगी, लेकिन एक अच्छे मेन इवेंट का ऐसा फीका अंत नहीं होना चाहिए था। लेकिन फिर भी मैच कुछ ज्यादा बुरा नहीं था, इसके साथ ही भविष्य में एल्सवर्थ और एम्ब्रोज़ के फिउड के लिए रास्ते खुल गए हैं। इस मैच में एल्सवर्थ के दखल को एकदम कम रखा गया था, जिससे मैच पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। यहाँ पर एजे स्टाइल्स का जीतना सही था और जैसी अफवाहें थी की मैच में अंडरटेकर आकर स्टाइल्स को चुनौती दे सकतें हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लेकिन आनेवाले हफ़्तों में हमे ऐसा देखना मिला सकता है। सौ बातों की एक बात एक बड़े ही बेहतरीन TLC मैच का अंत एक साल 2016 के सबसे अच्छे मुक़ाबले से हुआ। नोट: टॉकिंग स्मैक पर एल्सवर्थ ने बताया कि वे हे स्टाइल्स को हराकर ख़िताब जीत सकते हैं और इसलिए ही उन्होंने ये काम किया। सच कहूं तो अपने हरकतों का जवाब देने का ये तरीका अच्छा है। अब ये मैच स्मैकडाउन लाइव पर आधिकारिक हो गया है। एल्सवर्थ के टर्न होने के बाद शायद एम्ब्रोज़ और उनके बीच कोई थोड़ा फिउड करवा जा सकते हैं। #2 निकी बैला बनाम कार्मैला (नो डिसक्वालिफिकेशन मैच) nikki-bella-vs-carmella-1480918373-800 ग्रेड: 6.5/10 इस मैच ने एक खतरनाक नो DQ मैच करने का अच्छा मौका गंवा दिया। बाकि मैचों के मुकाबले इस मैच में खतरे का स्तर मध्यम रहा। इसके पहले के मैच की तरह ये मैच भी छोटा रहा और फिर लम्बी चली आई दुश्मनी का ऐसा अंत नहीं होना चाहिए था। इस मैच के फिनिश से हमें काफी उम्मीदें थी। लेकिन फायर एक्सटिंगिशेर की मदद से इसका अंत हुआ और स्टेटन आइलैंड की प्रिंसेस को हराया गया। हालांकि यहाँ पर बैला की जीत ही बनती थी, लेकिन इसे और अच्छे ढंग से भी दिखाया जा सकता था। और ऐसा करने के लिए मौका भी था। मैच के बाद कार्मैला ने बताया कि सर्वाइवर सीरीज के समय बैला पर बैकस्टेज हमला नताल्या ने किया था। तो इसमें नताल्या की बुकिंग क्यों नहीं की गयी? नताल्या की मदद से कार्मैला की जीत होती और फिर नताल्या का फिउड बैला से शुरू होता। मैच का जैसा नतीजा था, ये नतीजा उससे अच्छा होता और यहाँ पर कार्मैला को भी मोमेंटम मिल जाता। अंत में कहा जाये तो पुरानी चली आ रही दुश्मनी का फीका अंत किया गया, क्योंकि दो बार PPV पर बैला के हाथों हारने के बाद उन्हें मोमेंटम नहीं मिला। #3 द मिज़ बनाम डॉल्फ ज़िगलर (इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, लैडर मैच) miz-vs-ziggler-tlc-1480918442-800 ग्रेड: 8.5/10 मेरे जैसे कई लोग इस मैच में थोड़ा तेजी देखना चाहते थे। मैच अच्छा रहा लेकिन केवल थोड़ा धीमा रहा। मैच में एक्शन और इन रिंग स्टोरी अच्छी रही, लेकिन इस मैच से जुडी भावनाएं पर ये मैच टिका हुआ था। लम्बे समय से चल रही इस फिउड को लैडर मैच के सहारे मिज़ और डोल्फ़ ज़िगलर ने धीमा अंत दिया। मिज़ का अड़ियल, हील किरदार और ज़िगलर का बेख़ौफ़, बेबीफेस का किरदार एक दूसरे के साथ अच्छे से घुला और हमे एक बार फिर दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने मिली। मैच का अंत भी अच्छा था। मिज़ को मालूम था ये उनका फिउड का आखरी पड़ाव है इसलिए उन्होंने यहाँ पर जीत दर्ज करने के लिए लो ब्लो का इस्तेमाल किया। मैच के बाद उन्होंने जिस तरह से डेनियल ब्रायन पर निशाना साधा, वो कमाल का था। इससे उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में अपने हील किरदार को मजबूत कर लिया। यहाँ से आगे ज़िगलर का क्या होगा इसपर हम भी सोच रहे हैं, लेकिन ये बात तो पक्की है कि मिज़ इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का स्तर बढ़ाएंगे। कुल मिलाकर कहा जाये तो मैच अच्छा था और साल के अच्छे फिउड का अच्छा क्लाइमेक्स हुआ। #4 बैरन कॉर्बिन बनाम कैलिस्टो (चेयर्स मैच) corbin-vs-kalisto-tlc-1480918510-800 ग्रेड: 8/10 ये मैच सभीबके उम्मीदों पर खरा उतरा। इस मैच में चेयर भी शामिल थे, लेकिन उसका बिना भी ये कमाल का मैच होता। पुरे मैच में तेजी देखी गयी और जोरदार हमला हुआ। दर्शकों ने इस मैच का पूरा मजा उठाया। शो के पहले ये मैच उंडेरकार्ड मैच था, लेकिन इसमें हो रहे एक्शन का दर्शकों को बहुत मजा आया। भले ही यहाँ पर कैलिस्टो की हार हुई, लेकिन वे यहाँ पर दमदार नज़र आएं। कॉर्बिन की यहाँ पर जीत हुई और इसके साथ ही इस बाउट से दोनों रैसलर्स को फायदा हुआ। अंत में कहा जाये तो ये मैच सभी की अपेक्षाओं से ज्यादा अच्छा रहा और पूरे समय इसने दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा। उम्मीद है कि इसके बाद कॉर्बिन टॉप हील की दिशा में आये बढ़ें और कैलिस्टो नीले ब्रैंड में अपनी क्षमता के अनुसार काम करें और अंडरडॉग बेबीफेस बने। #5 एलैक्सा ब्लिस बनाम बैकी लिंच (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) bliss-vs-lynch-1480918556-800 ग्रेड: 8/10 हालांकि यहाँ पर दर्शकों ने वैसा उत्साह नहीं दिखया जैसा हम अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन एलैक्सा और बैकी ने हफ़्तों के बिल्ड अप के बाद हमे एक अच्छा मुकाबला दिखाया। दोनों महिलाओं का टेबल पर गिरते-गिरते बचना कमाल का था और इससे मुकाबले में रोमांच और ड्रामा बना रहा। TLC जैसे पे-पर-व्यू पर इस मैच में एक्सट्रीम एक्शन की कमी देखी गयी। यहाँ पर रोमांचित करनेवाला एकमात्र लम्हा इस मैच का अंत था। फिर भी मैच में इन रिंग एक्शन अच्छा था और WWE ने लिंच को टेबल से बचाते हुए एलैक्सा को ख़िताब जीतवा कर अच्छा काम किया। ब्लिस को यहाँ पर चैंपियन बनाया गया और अब वे स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीज़न की टॉप हील बनेंगी। वहीँ लिंच आनेवाले समय में कंपनी के टॉप तक चढाई कर सकती हैं। साप्ताहिक शोज़ पर एक हील विमेंस चैंपियन, स्मैकडाउन लाइव के लिए नई बात होगी, क्योंकि बैकी पुरे समय बेबीफेस चैंपियन रही थी। अंत में कहा जाये तो मैच बहुत बढ़िया था, जिसमें ब्लिस की जीत अच्छी बात रही। इसके अलावा यहाँ पर हार के बावजूद लिंच को कमज़ोर नहीं समझा जा सकता क्योंकि वे आनेवाले महीनों में वापस टॉप पर पहुंच सकती हैं। #6 हीथ स्लेटर और रायनो बनाम द वायट्स (SD टैग टीम चैंपिनशिप) wyatts-vs-slater-and-rhyno-1480918191-800 ग्रेड: 7.5/10 शो की शुरुआत करने के लिए ये अच्छा मैच था, लेकिन इसे ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता। ये मैच ज्यादा समय नही चला। कम समय का मतलब है कि हीथ स्लेटर और रायनो को फाइट के लिए ज्यादा समय नहीं मिला और उन्हें ब्रे वायट और रायनो के हाथों हार झेलनी पड़ी। लेकिन फिर वायट फैमिली के तीनों सदस्यों के बीच बढ़ते संबंध को देखना अच्छा था और अंत में वायट्स की जीत से मजा आया। स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीज़न पर ऑर्टन और वायट की बढ़ोतरी और स्लेटर और रायनो की गिरावट देखने लायक होगी। अगर इस मैच को थोड़ा और समय दिया जाता तो ये अच्छा मुकाबला बन सकता था। लेकिन फिर भी सिमित समय होने के बावजूद मैच अच्छा था और ऑर्टन/वायट यहाँ के सही चैंपियन बने। आनेवाले हफ़्तों में उनकी बढ़ोतरी होगी। वहीँ अब हीथ स्लेटर और रायनो के बीच दरार भी देखी जा सकती है। कुल मिलाकर हम WWE TLC 2016 को: 8.5/10 का ग्रेड देते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications