इस मैच ने एक खतरनाक नो DQ मैच करने का अच्छा मौका गंवा दिया। बाकि मैचों के मुकाबले इस मैच में खतरे का स्तर मध्यम रहा। इसके पहले के मैच की तरह ये मैच भी छोटा रहा और फिर लम्बी चली आई दुश्मनी का ऐसा अंत नहीं होना चाहिए था। इस मैच के फिनिश से हमें काफी उम्मीदें थी। लेकिन फायर एक्सटिंगिशेर की मदद से इसका अंत हुआ और स्टेटन आइलैंड की प्रिंसेस को हराया गया। हालांकि यहाँ पर बैला की जीत ही बनती थी, लेकिन इसे और अच्छे ढंग से भी दिखाया जा सकता था। और ऐसा करने के लिए मौका भी था। मैच के बाद कार्मैला ने बताया कि सर्वाइवर सीरीज के समय बैला पर बैकस्टेज हमला नताल्या ने किया था। तो इसमें नताल्या की बुकिंग क्यों नहीं की गयी? नताल्या की मदद से कार्मैला की जीत होती और फिर नताल्या का फिउड बैला से शुरू होता। मैच का जैसा नतीजा था, ये नतीजा उससे अच्छा होता और यहाँ पर कार्मैला को भी मोमेंटम मिल जाता। अंत में कहा जाये तो पुरानी चली आ रही दुश्मनी का फीका अंत किया गया, क्योंकि दो बार PPV पर बैला के हाथों हारने के बाद उन्हें मोमेंटम नहीं मिला।