मेरे जैसे कई लोग इस मैच में थोड़ा तेजी देखना चाहते थे। मैच अच्छा रहा लेकिन केवल थोड़ा धीमा रहा। मैच में एक्शन और इन रिंग स्टोरी अच्छी रही, लेकिन इस मैच से जुडी भावनाएं पर ये मैच टिका हुआ था। लम्बे समय से चल रही इस फिउड को लैडर मैच के सहारे मिज़ और डोल्फ़ ज़िगलर ने धीमा अंत दिया। मिज़ का अड़ियल, हील किरदार और ज़िगलर का बेख़ौफ़, बेबीफेस का किरदार एक दूसरे के साथ अच्छे से घुला और हमे एक बार फिर दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने मिली। मैच का अंत भी अच्छा था। मिज़ को मालूम था ये उनका फिउड का आखरी पड़ाव है इसलिए उन्होंने यहाँ पर जीत दर्ज करने के लिए लो ब्लो का इस्तेमाल किया। मैच के बाद उन्होंने जिस तरह से डेनियल ब्रायन पर निशाना साधा, वो कमाल का था। इससे उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में अपने हील किरदार को मजबूत कर लिया। यहाँ से आगे ज़िगलर का क्या होगा इसपर हम भी सोच रहे हैं, लेकिन ये बात तो पक्की है कि मिज़ इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का स्तर बढ़ाएंगे। कुल मिलाकर कहा जाये तो मैच अच्छा था और साल के अच्छे फिउड का अच्छा क्लाइमेक्स हुआ।