ये मैच सभीबके उम्मीदों पर खरा उतरा। इस मैच में चेयर भी शामिल थे, लेकिन उसका बिना भी ये कमाल का मैच होता। पुरे मैच में तेजी देखी गयी और जोरदार हमला हुआ। दर्शकों ने इस मैच का पूरा मजा उठाया। शो के पहले ये मैच उंडेरकार्ड मैच था, लेकिन इसमें हो रहे एक्शन का दर्शकों को बहुत मजा आया। भले ही यहाँ पर कैलिस्टो की हार हुई, लेकिन वे यहाँ पर दमदार नज़र आएं। कॉर्बिन की यहाँ पर जीत हुई और इसके साथ ही इस बाउट से दोनों रैसलर्स को फायदा हुआ। अंत में कहा जाये तो ये मैच सभी की अपेक्षाओं से ज्यादा अच्छा रहा और पूरे समय इसने दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा। उम्मीद है कि इसके बाद कॉर्बिन टॉप हील की दिशा में आये बढ़ें और कैलिस्टो नीले ब्रैंड में अपनी क्षमता के अनुसार काम करें और अंडरडॉग बेबीफेस बने।
Edited by Staff Editor