ग्रेड: 8/10 हालांकि यहाँ पर दर्शकों ने वैसा उत्साह नहीं दिखया जैसा हम अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन एलैक्सा और बैकी ने हफ़्तों के बिल्ड अप के बाद हमे एक अच्छा मुकाबला दिखाया। दोनों महिलाओं का टेबल पर गिरते-गिरते बचना कमाल का था और इससे मुकाबले में रोमांच और ड्रामा बना रहा। TLC जैसे पे-पर-व्यू पर इस मैच में एक्सट्रीम एक्शन की कमी देखी गयी। यहाँ पर रोमांचित करनेवाला एकमात्र लम्हा इस मैच का अंत था। फिर भी मैच में इन रिंग एक्शन अच्छा था और WWE ने लिंच को टेबल से बचाते हुए एलैक्सा को ख़िताब जीतवा कर अच्छा काम किया। ब्लिस को यहाँ पर चैंपियन बनाया गया और अब वे स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीज़न की टॉप हील बनेंगी। वहीँ लिंच आनेवाले समय में कंपनी के टॉप तक चढाई कर सकती हैं। साप्ताहिक शोज़ पर एक हील विमेंस चैंपियन, स्मैकडाउन लाइव के लिए नई बात होगी, क्योंकि बैकी पुरे समय बेबीफेस चैंपियन रही थी। अंत में कहा जाये तो मैच बहुत बढ़िया था, जिसमें ब्लिस की जीत अच्छी बात रही। इसके अलावा यहाँ पर हार के बावजूद लिंच को कमज़ोर नहीं समझा जा सकता क्योंकि वे आनेवाले महीनों में वापस टॉप पर पहुंच सकती हैं।