शो की शुरुआत करने के लिए ये अच्छा मैच था, लेकिन इसे ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता। ये मैच ज्यादा समय नही चला। कम समय का मतलब है कि हीथ स्लेटर और रायनो को फाइट के लिए ज्यादा समय नहीं मिला और उन्हें ब्रे वायट और रायनो के हाथों हार झेलनी पड़ी। लेकिन फिर वायट फैमिली के तीनों सदस्यों के बीच बढ़ते संबंध को देखना अच्छा था और अंत में वायट्स की जीत से मजा आया। स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीज़न पर ऑर्टन और वायट की बढ़ोतरी और स्लेटर और रायनो की गिरावट देखने लायक होगी। अगर इस मैच को थोड़ा और समय दिया जाता तो ये अच्छा मुकाबला बन सकता था। लेकिन फिर भी सिमित समय होने के बावजूद मैच अच्छा था और ऑर्टन/वायट यहाँ के सही चैंपियन बने। आनेवाले हफ़्तों में उनकी बढ़ोतरी होगी। वहीँ अब हीथ स्लेटर और रायनो के बीच दरार भी देखी जा सकती है। कुल मिलाकर हम WWE TLC 2016 को: 8.5/10 का ग्रेड देते हैं।