WWE TlC 2016: पे-पर-व्यू की अच्छी और बुरी बातें

पीजी एरा में जब एक पे-पर-व्यू हो जिसमें टेब्लस, लैडर्स और चेयर्स शामिल हो उसमें हम ज्यादा खतरनाक एक्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। पीपीवी में ज्यादा कोई बड़ा नाम शामिल नहीं था, लेकिन फिर भी TLC काफी मजेदार रहा। पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक शो में दिलचस्पी बनी रही और शो खत्म होते-2 एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ा ही। TLC पे-पर-व्यू लाइव था अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर, डैलस, टेक्सस से। इस लिस्ट में हम नज़र डालेंगे शो की अच्छी और बुरी बातों पर। बुरी बात 1- एजे स्टाइल्स aj-best-angle-1480911184-800 यह बात हम सब जानते है कि एजे स्टाइल्स का रिंग के अंदर काम शानदार है और उनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। हर बार उन्हें रिंग में देखना शानदार होता है, लेकिन हम उन्हें कभी भी रिंग में ऐसा नहीं देखना चाहेंगे। एक शानदार मेन इवेंट के बावजूद एजे स्टाइल्स ने जो पैंट पहनी हुई थी, उससे उनके नीचे का हिस्सा नज़र आ रहा था। उन्होंने मैच में शानदार काम किया, उनके मूव्स का कोई भी मेल नहीं था, लेकिन उनकी बैकसाइड ने उनका सारा काम खराब कर दिया। पूरे शो में इससे ज्यादा बेकार स्पॉट हमें कोई और देखने को नहीं मिला। यह उम्मीद ही की जा सकती है कि ऐसा दोबारा ना हो। अच्छी बात 1- शानदार एक्शन alexa-bite-1480912643-800 TLC पे-पर-व्यू में एक चीज की तारीफ जरूर होनी चाहिए कि पूरे शो में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। हर एक सुपरस्टार अपने विरोधी के खिलाफ बड़ी मजबूती से पेश आए। एक भी रैसलर ने एक्शन के मामले में बिल्कुल भी निराश नहीं किया और यह काफी एंटरटेनिंग था। फिर चाहे वो द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच हुआ लैडर मैच हो, बैरन कोर्बिन और कलिस्टो के बीच हुआ चेयर्स मैच, या फिर दोनों विमेन्स मैच, हर एक मैच ने डिलीवर किया और सबको काफी एंटरटेन किया। हमें स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स पर गर्व है। बुरी बात 2- गलत समय पर एड best-good-match-1480911786-800 कार्मेला और निकी बैला के बीच हुए मैच के अंत में कार्मेला ने माइक उठाया और पोस्ट मैच प्रोमो देते हुए कहा कि सर्वाइवर सीरीज में जो हमला निकी पर हुआ था, वो उन्होंने नहीं बल्कि स्मैकडाउन टीम की कोच नटालिया ने किया था। पिछले कुछ महीनों में हमने नटालिया को हील बनते देखा है और इसलिए यह सुनकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं होती। दुख की बात यह थी कि उसी समय हमें के ज्वैलर्स का एड देखने को मिला, जिसमें नटालिया एक बेबीफेस के रूप में नज़र आ रही है और वो एक कपल को उनकी शादी में मदद कर रही है। ऐसे मौके पर इस एड का कोई मतलब नहीं बनता था। अच्छी बात 2- सही पुश wyatts-push-1480912947-800 एक ऐसा एरा जहां हील को ज्यादा चीयर मिलता है, उसी एरा में राइनो, हीथ स्लेटर और बैकी लिंच को बेबीफेस के तौर पर शानदार रिएक्शन मिला। यह देखकर अच्छा लगा कि एलेक्सा ब्लिस और नई वायट फैमिली अब चैम्पियन है। वायट फैमिली काफी समय से बिना मतलब कि फिउड़ में शामिल थे और एलेक्सा ब्लिस ने शुरुआत से सबको काफी प्रभावित किया। हमें खुशी है कि उन्हें उनका मौका आखरीकर मिल ही गया। अब बस WWE से यह अपील करते है कि WWE उनके पुश को रौके ना और उन्हें ऐसे ही मेन इवेंट के लिए आगे बढ़ाते रहे। बुरी बात 3- जेम्स एल्सवर्थ का हील बनना ellsworth-heel-turn-1480913211-800 वायट फैमिली के टैग टीम चैम्पियन बनने से अब टैग टीम डिवीजन को दोबारा गंभीरता से लिया जाएगा। किसी भी टाइटल में से अगर कॉमेडी एंगल को हटा दिया जाए, तो उसकी महत्वता काफी बढ़ जाती है। हमें पता है कि जेम्स एल्सवर्थ के पास अभी टाइटल के लिए एक मौका है, जिसका मतलब है कि हमें उन्हें दोबारा मेन इवेंट में देखना पड़ेगा। उस समय जब अंडरकार्ड इतना अच्छा कर रहे है, उसी वक़्त उन्हें मेन इवेंट में कॉमेडी डालकर क्यों सब खराब किया जा रहा है? जेम्स एल्सवर्थ का डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ जाने से, निश्चित ही हमें अब एल्सवर्थ-एम्ब्रोज़ की फिउड़ देखनी पड़ेगी। अच्छी बात 3- पोस्ट मैच प्रोमोज bryan-1480914493-800 TLC पे-पर-व्यू में हमें नई स्टोरीलाइन की पहल देखने को मिली। फिच चाहे वो कार्मेला का निकी बैला को नटालिया के एटैक के बारे में बताना हो, या फिर मिज का अपनी जीत को डेनियल ब्रायन को समर्पित करना हो, इसका असर इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर पड़ेगा। स्टोरी को बताना एक कला है और मॉडर्न रैसलिंग में यह आर्ट कही खो सी गई आई और यह खुशी की बात है कि मॉडर्न डे स्मैकडाउन के साथ वैसा नहीं है। हालांकि सबसे अच्छा पोस्ट मैच प्रोमो बैकी लिंच का था, जिसमें वो हील की तरह बात कर रही थी। इस बात के आसार पहले से ही थी कि आने वाले समय में लिंच हील जरूर बनेंगी। सबसे बुरा, 4- जेबीएल की कमेंट्री jbl-1480914261-800 पिछले हफ्ते हमने अपनी अच्छी और बुरी बात की सीरीज में हमने जेबीएल की कमेंट्री की तारीफ की थी, लेकिन इस TLC पीपीवी में उन्होंने खुद को फिर से बुरी जगह ले गए, एक समय उन्होंने माइस की जगह माउक का इस्तेमाल किया। इसके अलावा उन्होंने यह बात भी कही कि एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को नो मर्सी में ट्रिपल थ्रेट मैच में जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ जीता था। हालांकि असल में उन्होंने यह खिताब बैकलैश पीपीवी में अपने नाम किया था। TLC एक अच्छा पीपीवी था और इसमें अच्छे के साथ-2 बुरे पल भी थे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications