TLC पे-पर-व्यू में एक चीज की तारीफ जरूर होनी चाहिए कि पूरे शो में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। हर एक सुपरस्टार अपने विरोधी के खिलाफ बड़ी मजबूती से पेश आए। एक भी रैसलर ने एक्शन के मामले में बिल्कुल भी निराश नहीं किया और यह काफी एंटरटेनिंग था। फिर चाहे वो द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच हुआ लैडर मैच हो, बैरन कोर्बिन और कलिस्टो के बीच हुआ चेयर्स मैच, या फिर दोनों विमेन्स मैच, हर एक मैच ने डिलीवर किया और सबको काफी एंटरटेन किया। हमें स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स पर गर्व है।
Edited by Staff Editor