कार्मेला और निकी बैला के बीच हुए मैच के अंत में कार्मेला ने माइक उठाया और पोस्ट मैच प्रोमो देते हुए कहा कि सर्वाइवर सीरीज में जो हमला निकी पर हुआ था, वो उन्होंने नहीं बल्कि स्मैकडाउन टीम की कोच नटालिया ने किया था। पिछले कुछ महीनों में हमने नटालिया को हील बनते देखा है और इसलिए यह सुनकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं होती। दुख की बात यह थी कि उसी समय हमें के ज्वैलर्स का एड देखने को मिला, जिसमें नटालिया एक बेबीफेस के रूप में नज़र आ रही है और वो एक कपल को उनकी शादी में मदद कर रही है। ऐसे मौके पर इस एड का कोई मतलब नहीं बनता था।
Edited by Staff Editor