वायट फैमिली के टैग टीम चैम्पियन बनने से अब टैग टीम डिवीजन को दोबारा गंभीरता से लिया जाएगा। किसी भी टाइटल में से अगर कॉमेडी एंगल को हटा दिया जाए, तो उसकी महत्वता काफी बढ़ जाती है। हमें पता है कि जेम्स एल्सवर्थ के पास अभी टाइटल के लिए एक मौका है, जिसका मतलब है कि हमें उन्हें दोबारा मेन इवेंट में देखना पड़ेगा। उस समय जब अंडरकार्ड इतना अच्छा कर रहे है, उसी वक़्त उन्हें मेन इवेंट में कॉमेडी डालकर क्यों सब खराब किया जा रहा है? जेम्स एल्सवर्थ का डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ जाने से, निश्चित ही हमें अब एल्सवर्थ-एम्ब्रोज़ की फिउड़ देखनी पड़ेगी।
Edited by Staff Editor