पिछले हफ्ते हमने अपनी अच्छी और बुरी बात की सीरीज में हमने जेबीएल की कमेंट्री की तारीफ की थी, लेकिन इस TLC पीपीवी में उन्होंने खुद को फिर से बुरी जगह ले गए, एक समय उन्होंने माइस की जगह माउक का इस्तेमाल किया। इसके अलावा उन्होंने यह बात भी कही कि एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को नो मर्सी में ट्रिपल थ्रेट मैच में जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ जीता था। हालांकि असल में उन्होंने यह खिताब बैकलैश पीपीवी में अपने नाम किया था। TLC एक अच्छा पीपीवी था और इसमें अच्छे के साथ-2 बुरे पल भी थे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor