वर्ष की पिछली स्मैकडाउन लाइव पीपीवी, TLC (टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स) 4 दिसंबर 2016 को टेक्सास, डलास के अमेरिकन एयरलाइन्स सेंटर में होगी। एक्शन की शुरुआत न्यूयॉर्क के समयानुसार शाम 8 बजे जबकि लॉस एंजिलिस के समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगी। डलास में इस रविवार को स्मैकडाउन के सभी ख़िताब दांव पर होंगे और कुल 6 मुकाबले होंगे। WWE TLC 2016 मैच कार्ड का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है : एजे स्टाइल्स (चैंपियन) vs डीन एम्ब्रोस (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप- TLC मैच) बैकी लिंच (चैंपियन) vs एलेक्सा ब्लिस (SD लाइव विमेंस चैंपियनशिप- टेबल्स मैच) द मिज़ (चैंपियन) vs डोल्फ जिगलर (लैडर्स मैच- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप) हीथ स्लेटर और राइनो (चैंपियंस) vs ब्रे वायट और रैंडी ओर्टन (SD टैग टीम चैंपियनशिप) बैरन कोर्बिन vs कलिस्टो (चेयर्स मैच) निकी बेला vs कार्मेला (नो डिसक्वालिफिकेशन मैच) इस रविवार को सभी ख़िताब दांव पर होंगे, ऐसे में हम पीपीवी के बाद नए चैंपियंस का उदय होते देखने की उम्मीद कर सकते हैं। प्रमुख इवेंट ने काफी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है क्योंकि जेम्स एल्सवर्थ के आने के बाद एम्ब्रोस और स्टाइल्स के बीच विवाद ख़त्म हो गया है। देखिए स्टाइल्स ने किस तरह स्मैकडाउन लाइव में एल्सवर्थ को ध्वस्त किया :
पीपीवी में द मिज़ और डोल्फ जिगलर के बीच भी मुकाबला देखने को मिलेगा। सबसे मजेदार फाइट हालांकि टैग टीम चैंपियनशिप मैच में होगी। यह फाइट स्लेटर/राइनो और ओर्टन/ब्रे के बीच होगी। स्मैकडाउन लाइव विमेंस डिवीज़न भी गजब काम कर रही है। निकी और कार्मेला तथा बैकी व एलेक्सा के लिए अच्छी स्टोरीलाइन लिखी गई है। युवाओं को प्रोत्साहन देने के इरादे से बैरन कोर्बिन और कलिसटो को पीपीवी में जोड़ना अच्छा कदम हैं।