WWE TLC 2016: पे-पर-व्यू में होने वाले सभी मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी और उनका विश्लेषण

20161129_tlc_match_tagteam-41bf421de93e2d5ef368bacb9b8425f3-1480654601-800

इस रविवार होने वाला TLC पे-पर-व्यू 2016 का स्मैकडाउन लाइव का आखिरी पे-पर-व्यू होगा। TLC पीपीवी लाइव आएगा अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर डैलस, टेक्सस से और शो के लिए बड़े मैच बुक कर दिए गए है। शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप दांव पर होगी, जिसमें आमने सामने होंगे डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स और यह मैच होगा टेब्ल्स लैडर और चेयर्स मैच। इसके साथ ही पीपीवी में स्मैकडाउन लाइव की सारी चैंपियनशिप भी लाइन पर होंगी। इस रविवार पीपीवी में 6 मैच होंगे और अंतिम समय में प्री शो मैच का ऐलान भी हो सकता है। इस लिस्ट में हम पीपीवी में होने वाले मुकाबलों के अनुमानित नतीजों पर नज़र डालेंगे और उनका पूरा विश्लेषण करेंगे। 1- हीथ स्लेटर और राइनो vs ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन (टैग टीम चैंपियनशिप) हाल ही बनी नई वायट फैमिली के टैग टीम चैंपियनशिप सीन में इतनी जल्दी आने से सबको काफी हैरानी हुई है। जब फैंस को हीथ स्लेटर और राइनो के खिलाफ द उसोस या फिर अमेरिकन एल्फा के जीतने की उम्मीद थी, तभी WWE ने पासा पलट दिया और वायट फैमिली को पिक्चर में ले आएँ। जिस तरह से उन्होंने यह मौका अपने नाम किया, निश्चित ही उससे सब काफी प्रभावित हुए है और अगर वो रविवार को जीत जाते है, तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी। ऑर्टन और ब्रे का इतने डोमिनेंट प्रदर्शन के बाद TLC में हारने का सवाल ही नहीं उठता। दूसरी तरफ अगर वायट फैमिली चैंपियनशिप जीत जाती है, तो पूरे टैग टीम डिवीजन में नई ऊर्जा हो जाएगी और उन्हें अच्छा करने के लिए मोटिवेशन भी मिलेगी, आखिरकार ऑर्टन और ब्रे वायट मेन इवेंट के लेवल के स्टार्स है। अनुमान: ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की जीत 2- बैरन कोर्बिन vs कलिस्टो (चेयर्स मैच) 20161122_tlc_match_corbinkalisto-2b93869e5966dc4d1f9ec6f06c25de17-1480654634-800 सर्वाइवर सीरीज में अगर WWE ने अंतिम समय में बदलाव नहीं किया होता, तो बैरन कोर्बिन के लिए पीपीवी संजीवनी बूटी का काम कर सकता था। रॉ vs स्मैकडाउन लाइव मैच में उनकी जगह शेन मैकमैहन ने ली और कोर्बिन ने कलिस्टो के साथ अपनी फिउड जारी रखी। TLC में अब यह चेयर्स मैच में आमने सामने होंगे और कोर्बिन के लिए यह बड़ा मौका भी हो सकता है। कोर्बिन मैच में आसानी से कलिस्टो को डोमिनेट कर सकते है और मैच में चेयर्स की शर्त के जुडने से इस बात को पुष्टि भी मिलती है। WWE अगर अंतिम समय में अपने प्लान ना बदले और सबको हैरान ना करे, तो मैच का परिणाम बैरन कोर्बिन के ही पक्ष में जा सकता है। परिणाम: बैरन कोर्बिन की जीत 3- निकी बैला vs कार्मेला ( नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच) 20161121_tlc_match_nikkicarmella-33f23d676676e785826950046bc89063-1480654711-800 एक तरफ जहां रॉ की विमेन्स डिवीजन सिर्फ साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर पर ही निर्भर करती है, तो दूसरी तरफ स्मैकडाउन ने विमेन्स डिवीजन में एक साथ दो स्टोरीलाइन को महत्व दिया है। जिस तरह से TLC के लिए निकी बैला vs कार्मेला मैच को पुश मिला है, उससे तो यही बात साबित होती है। निकी बैला के पास एक स्टार पावर है, जिससे वो सबका ध्यान खीच लेती है और कार्मेला को इसी तरह के एक्सपोजर की जरूरत है। इन दोनों के बीच दुश्मनी काफी खतरनाक है और इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। लेकिन WWE इस मैच में निकी बैला को जिताने की जगह नई स्टोरीलाइन को आगे लाने के लिए कार्मेला को जीतने दें सकती है। अनुमान: कार्मेला की जीत 4- द मिज vs डॉल्फ जिगलर ( इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच) 20161122_tlc_match_mizziggler-8f834b39444bd651e865d034c910343f-1480654747-800 द मिज और डॉल्फ जिगलर को एक बार फिर पीपीवी में एक दूसरे के खिलाफ मैच के लिए मौका मिला गया और इस बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप रिंग के ऊपर होगी। जब भी WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच रखती है, तो सबके दिमाग में शॉन माइक्ल्स और रेज़र रैमन के बीच हुआ मैच ही याद आता हैं। मिज और जिगलर भी उसी तरह इस मैच को यादगार बना सकते है। इसी के साथ मैच में स्पिरिट स्क्वाड दखल दें सकते है। लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद जिगलर इस मैच को अपने नाम कर सकते है। अनुमान: डॉल्फ जिगलर की जीत 5- बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस ( विमेन्स चैंपियनशिप के लिए टेब्ल्स मैच) 20161122_tlc_match_beckyalexa-ce6c21e8e8e56505c0b14acf2b5a8d04-1480654786-800 पिछले कुछ समय में विमेन्स मैच के लिए कोई खास शर्त होना WWE में आम बात हो गई है। शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच हुए हैल इन ए सैल मैच ने विमेन्स रैसलर्स के लिए एक उदाहरण पेश किया। TLC में बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के पास साशा- शार्लेट के फिउड को मैच करने का पहला मौका होगा। इस मैच में ज्यादा हिंसा देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि टेबल सिर्फ एक ही बार टूटेगी, लेकिन मैच में इस शर्त के जुडने से स्टोरीलाइन और बेहतर हो सकती है। रही बात अनुमानित विजेता कि तो बैकी लिंच इस मैच में फेवरेट होंगी, क्योंकि अभी उनके पास चैम्पियन के रूप में साबित करने के लिए काफी कुछ बाकी है। अनुमान: बैकी लिंच की जीत 6- डीन एम्ब्रोज़ vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच) 20161129_tlc_tunein_thissunday-71444008d8758d9636ed7d0ca0f77124-1480654845-800 इस मैच में शामिल सुपरस्टार को देखते हुए इस मैच से सबको उम्मीदें भी काफी है। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ दोनों को ही ऐसे मैचों में अच्छा करने की आदत हो, जिसमें कोई शर्त शामिल हो और मैच में टेब्ल्स, लैडर्स और चेयर्स के जुड़ जाने से इन दोनों से उम्मीद और बढ़ जाती है। पूरे मैच के दौरान फैंस अपने कदमों पर ही होंगे और WWE इस मैच को किस तरह खत्म करती है, वही तय करेगा कि यह मेन इवेंट सफल साबित हुआ या नहीं। जेम्स एल्सवर्थ को काफी बार शामिल कर लिया गया है और TLC में उनके आने से चीजें खराब ही हो सकती है। इस मैच का अंत कुछ भी हो, एजे स्टाइल्स इस मैच के लिए फेवरेट होंगे। स्टाइल्स के लिए फ्यूचर में कई चैलेंजर के नाम सामने आ रहे है, इसलिए उनका जीतना काफी जरूरी है। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications