सर्वाइवर सीरीज में अगर WWE ने अंतिम समय में बदलाव नहीं किया होता, तो बैरन कोर्बिन के लिए पीपीवी संजीवनी बूटी का काम कर सकता था। रॉ vs स्मैकडाउन लाइव मैच में उनकी जगह शेन मैकमैहन ने ली और कोर्बिन ने कलिस्टो के साथ अपनी फिउड जारी रखी। TLC में अब यह चेयर्स मैच में आमने सामने होंगे और कोर्बिन के लिए यह बड़ा मौका भी हो सकता है। कोर्बिन मैच में आसानी से कलिस्टो को डोमिनेट कर सकते है और मैच में चेयर्स की शर्त के जुडने से इस बात को पुष्टि भी मिलती है। WWE अगर अंतिम समय में अपने प्लान ना बदले और सबको हैरान ना करे, तो मैच का परिणाम बैरन कोर्बिन के ही पक्ष में जा सकता है। परिणाम: बैरन कोर्बिन की जीत
Edited by Staff Editor