एक तरफ जहां रॉ की विमेन्स डिवीजन सिर्फ साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर पर ही निर्भर करती है, तो दूसरी तरफ स्मैकडाउन ने विमेन्स डिवीजन में एक साथ दो स्टोरीलाइन को महत्व दिया है। जिस तरह से TLC के लिए निकी बैला vs कार्मेला मैच को पुश मिला है, उससे तो यही बात साबित होती है। निकी बैला के पास एक स्टार पावर है, जिससे वो सबका ध्यान खीच लेती है और कार्मेला को इसी तरह के एक्सपोजर की जरूरत है। इन दोनों के बीच दुश्मनी काफी खतरनाक है और इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। लेकिन WWE इस मैच में निकी बैला को जिताने की जगह नई स्टोरीलाइन को आगे लाने के लिए कार्मेला को जीतने दें सकती है। अनुमान: कार्मेला की जीत
Edited by Staff Editor