पिछले कुछ समय में विमेन्स मैच के लिए कोई खास शर्त होना WWE में आम बात हो गई है। शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच हुए हैल इन ए सैल मैच ने विमेन्स रैसलर्स के लिए एक उदाहरण पेश किया। TLC में बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के पास साशा- शार्लेट के फिउड को मैच करने का पहला मौका होगा। इस मैच में ज्यादा हिंसा देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि टेबल सिर्फ एक ही बार टूटेगी, लेकिन मैच में इस शर्त के जुडने से स्टोरीलाइन और बेहतर हो सकती है। रही बात अनुमानित विजेता कि तो बैकी लिंच इस मैच में फेवरेट होंगी, क्योंकि अभी उनके पास चैम्पियन के रूप में साबित करने के लिए काफी कुछ बाकी है। अनुमान: बैकी लिंच की जीत
Edited by Staff Editor