इस मैच में शामिल सुपरस्टार को देखते हुए इस मैच से सबको उम्मीदें भी काफी है। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ दोनों को ही ऐसे मैचों में अच्छा करने की आदत हो, जिसमें कोई शर्त शामिल हो और मैच में टेब्ल्स, लैडर्स और चेयर्स के जुड़ जाने से इन दोनों से उम्मीद और बढ़ जाती है। पूरे मैच के दौरान फैंस अपने कदमों पर ही होंगे और WWE इस मैच को किस तरह खत्म करती है, वही तय करेगा कि यह मेन इवेंट सफल साबित हुआ या नहीं। जेम्स एल्सवर्थ को काफी बार शामिल कर लिया गया है और TLC में उनके आने से चीजें खराब ही हो सकती है। इस मैच का अंत कुछ भी हो, एजे स्टाइल्स इस मैच के लिए फेवरेट होंगे। स्टाइल्स के लिए फ्यूचर में कई चैलेंजर के नाम सामने आ रहे है, इसलिए उनका जीतना काफी जरूरी है। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता