#4 दर्शकों ने इसे पसंद किया
कर्ट एंगल की एंट्री पर दर्शकों से जोरदार चीयर किया। उनका सैगमेंट रैसलमेनिया के बाद होने वाले रॉ जैसा था। दर्शक कर्ट एंगल को देखकर पागल से हो गए थे। ये बात हमे मालूम थी कि उनकी वापसी पर दर्शक शांत नहीं बैठेंगे। इससे मैच में फायदा हुआ क्योंकि दर्शक पहले से एंगल की वापसी पर उत्साहित थे। हालांकि जिस तरह से मैच का अंत हुआ उससे हम निराश हैं लेकिन यहां की एक अच्छी बात ये है कि कर्ट एंगल वापस रिंग में लौट चुके हैं। पूरे मैच के दौरान "यु स्टिल गोट इट" और "दिस इस ऑसम" के चैंट्स चलते रहे। जब एंगल ने अपने अंदाज में दोबारा एंट्री की तब दर्शकों की खुशी और उत्साह दोगुनी हो गयी।
Edited by Staff Editor