#2 मैच के बाद वो स्वस्थ दिखें
कमाल की बात है कि मैच के बाद कर्ट एंगल चोटिल नहीं हुए। मैच के पहले अफवाहें थी कि कर्ट एंगल को इस मैच में आराम से काम करना चाहिए। बैकस्टेज टीम ने कम समय मे उन्हें रैसलिंग करने की अनुमति दे दी थी और इस वजह से दर्शकों के दिमाग मे ये बात थी कि क्या वो लड़ने के लिए पूरी तरह फिट हैं? लेकिन हम जानते हैं कि WWE अपने रैसलर्स का कितना ख्याल रखती है। अगर कंपनी एंगल को लेकर 1% भी असुरक्षित महसूस करती तो वो उन्हें लड़ने की अनुमति न देते। मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कर्ट एंगल को टेबल पर भी पटका था और अच्छी बात ये है कि इसके बाद भी वो चोटिल नहीं हुए।
Edited by Staff Editor