#1 मैच में केवल कर्ट एंगल छाए नहीं रहे
जब बात पता चली की रोमन रेन्स की जगह कर्ट एंगल मैच का हिस्सा होंगे तो हर जगह केवल एंगल की बातें हो रही है। द शील्ड के रीयूनियन से ज्यादा चर्चा और सुर्खियां कर्ट एंगल ने बटोर ली थी। यहां पर मुझे इस बात का डर लग रहा था कि कहीं उनकी वापसी के वजह से बाकी रैसलर्स का काम न ढक जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ वो वहां पर शुरू के 5 मिनट और आखिरी के 5 मिनट के किये थे और बाकी समय नार्मल स्टोरीलाइन आगे बढ़ती गई। इसे बड़े चालाकी से किया गया और बाकी रैसलर्स की अहमियत भी बनी रही। दर्शकों को दोगुनी खुशी मिली। जहां उन्हें मौजूदा स्टोरीलाइन के अनुसार मैच देखने मिला तो वहीं एंगल की वापसी से उनकी यादें ताजा हुई। लेखक: डेनियल मेसी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor