#4 द अंडरटेकर
Ad
इंटरनेट पर अफवाहें हैं कि अंडरटेकर रिटायर नहीं हुए हैं। अफवाहें है कि केन के वापसी का मुख्य मकसद ये है कि सर्वाइवर सीरीज के लिए रोमन रेन्स और द अंडरटेकर की भिड़ंत करवाई जा सके। वहीं एक ओर से खबरें ये है कि द अंडरटेकर हील को हराने के लिए द शील्ड का हिस्सा बन जाएं। चाहे मकसद कुछ भी हो अगर TLC मैच के दैरान लाइट बंद हुई तो हमे हैरानी से ज्यादा खुशी होगी।
Edited by Staff Editor