#2 ट्रिपल एच
Ad
ट्रिपल एच अपने रैसलमेनिया मैच के बिल्ड अप की तैयारी सर्वाइवर सीरीज से करते हैं। पिछले रैसलमेनिया पर हंटर को सैथ रॉलिन्स ने हराया था और उसके बाद से हमने उन्हें टीवी पर नहीं देखा। स्टेफ़नी मैकमैहन की गैरमौजूदगी में कर्ट एंगल शो को चला रहे हैं और हम जानते हैं कि ट्रिपल एच पावर और कंट्रोल किसी और के हाथ मे देना पसन्द नहीं करते। TLC के मुख्य इवेंट में कर्ट एंगल शील्ड के रोमन रेन्स की जगह लड़ने वाले हैं। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज के लिए उनकी बुकिंग ट्रिपल एच से की जा सकती है। यहां से रैसलमेनिया के मंच पर हंटर और कर्ट के मैच की नींव रखी जा सकेगी।
Edited by Staff Editor