#1 समोआ जो
Ad
केन के वापसी के पहले तक सभी को ऐसा लग रहा था कि समोआ जो ही मिज़ की टीम के पांचवें सदस्य होंगे। चोटिल समोआ जो अब ठीक हैं और उनकी वापसी जल्द ही संभव है। डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिन्स और कर्ट एंगल मिलकर पांच रैसलर्स का सामना करेंगे लेकिन अगर उसमें समोआ जो भी शामिल हो जाएं तो पांच की जगह छह रैसलर्स हो जाएंगे। समोआ जो अच्छे रैसलर हैं और दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। चोट से वो उभर चुके हैं और इसलिए उनकी वापसी का हमे इंतज़ार है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor