WWE TLC 2017 पीपीवी पर वापसी करने लायक 5 रैसलर्स

john cena n

#1 समोआ जो

samoa_joe-1498810703-800

केन के वापसी के पहले तक सभी को ऐसा लग रहा था कि समोआ जो ही मिज़ की टीम के पांचवें सदस्य होंगे। चोटिल समोआ जो अब ठीक हैं और उनकी वापसी जल्द ही संभव है। डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिन्स और कर्ट एंगल मिलकर पांच रैसलर्स का सामना करेंगे लेकिन अगर उसमें समोआ जो भी शामिल हो जाएं तो पांच की जगह छह रैसलर्स हो जाएंगे। समोआ जो अच्छे रैसलर हैं और दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। चोट से वो उभर चुके हैं और इसलिए उनकी वापसी का हमे इंतज़ार है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now