TLC 2017 WWE का सबसे अजीब पीपीवी साबित होगा। मजेदार बात ये है कि आखरी समय पर इसमें कई बदलाव किए गए हैं। पहले यहां पर एक बेहतरीन मेन इवेंट है, सुपरनेचुरल क्लैश होंगे, तीन क्रूज़रवेट सेगमेंट और महिलाओं के तीन मैच करवाने की तैयारी थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा फेरबदल किया गया है।
जहां बीमार पड़े ब्रे वायट की जगह ली है द फिनॉमिनल एजे स्टाइल्स ने तो वहीं रोमन रेन्स की जगह लड़ने के लिए रिंग में वापसी करेंगे रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल।
इस पीपीवी के पहले रॉ का बेहतरीन बिल्ड अप हुआ है और दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं और उन्हें इससे काफी उम्मीदें हैं। WWE को इसे कामयाब बनाने के लिए अच्छी बुकिंग के साथ कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की ज़रूरत है।
ये रही ऐसी 5 चीजें जो PPV TLC 2017 को कामयाब बना सकती है:
#5 सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़ और कर्ट एंगल की जीत
WWE ने मॉडर्न रैसलिंग की सबसे लोकप्रिय स्टेबल को वापस एक कर दिया है। उनके मैच के लिए उनके सामने ढेर सारी बाधाएं तैयार की गई है और फिर उसमें द बिग रेड मशीन, केन को जोड़ दिया गया।
WWE ने शील्ड के खिलाफ इतनी तैयारी की है कि ये साफ पता चलता है कि टेबल चेयर और लैडर मैच में शील्ड के तीनों सदस्य सभी बाधाओं को पार करते हुए जीत दर्ज करेंगे। रोमन रेन्स की जगह लेने वाले कर्ट एंगल काफी लंबे समय के बाद रिंग में वापसी कर रहे है। इसलिए उनके जीत की संभावना सबसे ज्यादा है।
यहां पर हाउंड ऑफ जस्टिस की जीत कैसे होती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चाहे वो अपने दम पर जीत दर्ज करें या फिर केन और ब्रौन स्ट्रोमैन बाकियों पर टर्न करें या फिर कोई बाहरी व्यक्ति उनके मैच में दखल दे जाएं।
पीपीवी को कामयाब बनाने के लिए उसके मुख्य इवेंट में कर्ट एंगल, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स को द मिज़ और उनकी टीम पर हावी साबित होने की सख्त जरूरत है।