WWE ने आसुका को आज के महिला रैसलिंग की सबसे प्रभावशाली महिला रैसलर के रूप में दिखाया है और ये बहुत अच्छी बात है। अब आस्का TLC पे पर व्यू के द्वारा मुख्य रॉस्टर रॉ में डेब्यू करने वाली हैं और यहां पर उनका मोमेंटम जारी रहना चाहिए।
क्या पता? एमा काउंट आउट, या फिर डिसक्वालिफिकेशन से या फिर किसी तीसरी महिला के दखल से जीत दर्ज कर ले। या फिर WWE सभी को हैरान करते हुए यहां पर एमा को जीत के लिए बुक कर दे। लेकिन ये बहुत बड़ी गलती होगी।
आसुका का डेब्यू रॉ विमेंस रॉस्टर में बेहद खास होने वाला है और उन्हें यहां पर अपना मोमेंटम बनाए रखने की सख्त जरूरत है। इसी से वो रॉस्टर की बाकी महिलाओं के लिए खतरा साबित हो पाएंगी। इसलिए TLC पे पर व्यू पर आस्का को एमा के खिलाफ साफ जीत हासिल करनी चाहिए।
WWE का कोई भरोसा नहीं कहीं वो यहां पर आस्का को हार के लिए बुक न कर दें। ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।