विनर #4) मिक्की जेम्स
Ad
Ad
WWE में वापसी करने के बाद से मिक्की जेम्स को वो सम्मान नहीं दिया गया जिसकी वो हक़दार हैं। लेकिन फिर WWE TLC 2017 हमें थोड़ा बदलाव देखने मिला। छह बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी जेम्स ने एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अच्छा मैच लड़ा। मिक्की जेम्स की उम्र को देखते हुए जैसा मैच का अंत हुआ उससे हमे खुशी है और अच्छी बात ये है कि उनकी उपलब्धियों की तारीफ हो रही हैं।
Edited by Staff Editor