विनर #3) असुका
Ad
जिस तरह से WWE ने शिंस्के नाकामुरा के प्रोमो से लेकर मुख्य रॉस्टर में डेब्यू तक स्थिति को संभाला हैं। उसे लेकर दर्शक असुका के डेब्यू पर थोड़े नर्वस थे। लेकिन शुक्र है सब कुछ सही हुआ। थोड़ी बहुत हिचकियों के बाद "एम्प्रेस ऑफ टुमारो" ने शानदार जीत दर्ज की। उम्मीद करते हैं कि कंपनी इस जापानी सुपरस्टार का सही इस्तेमाल करे।
Edited by Staff Editor