डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी टीएलसी को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में फैंस की निगाह एक बार फिर से इस शो पर लग गई हैं। इस पीपीवी में रोमन रेंस का सामना किंग कॉर्बिन से होगा। जबकि द मिज नॉन टाइटल मैच में ब्रे वायट का सामना करेंगे। इसके अलावा बॉबी लैश्ली का सामना रुसेव से होगा। तो आइये जानते इस बार पीपीवी में कौन से 5 बड़े हील टर्न हो सकते हैं: #5 ब्रे वायट और द मिज के मैच में द फीन्ड' के रूप में नजर आ सकती हैं लिव मॉर्गन:Anyone else see this turning into @YaOnlyLivvOnce!?One can only hope!#SmackDown pic.twitter.com/PdJKPiNCoV— JOE (@Walk_With_Joe) December 14, 2019रॉ में इस बात को बताया कि कंपनी एक बार फिर से लिव मॉर्गन का मेकओवर कर रही हैं। जिसके बाद वो रिंग में एक नये अवतार में नजर आएंगीं। जिसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वो ब्रे वायट के नये किरदार 'द फीन्ड' के साथ जुड़ सकती हैं। इसी कड़ी में स्मैकडाउन शो में फैंस को एक नया हिंट देखने को मिला। दरअसल जब ब्रे वायट फायरफ्लाई फन हाउस में अपना सेंगमेंट कर रहे थे, तब फैंस को उसने में डॉल देखने को मिली। इस डॉल को देखकर अब इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि लिव मॉर्गन आ सकती हैं। ये भी पढ़ें: WWE में शामिल हुए जॉन मॉरिसन के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानतेऐसे में WWE उन्हें ब्रे और द मिज के मैच के दौरान बुक कर सकतr हैं। जिसमे वो द फीन्ड' के रूप में मैच में नजर आ सकती हैं। उनके इस तरह से रिंग में आने से द मिज को हार का सामना भी करना पड़ सकता हैं।फिलहाल ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से ब्रे वायट को उनके नए किरदार के साथ इस मैच में बुक करती हैं।