वाइकिंग रेडर्स vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
वाइकिंग रेडर्स को ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने चैलेंज किया। मैच भी काफी शानदार रहा लेकिन सही से परिणाम इस मैच का निकला नहीं। दरअसल सभी सुपरस्टार्स के रिंग के बाहर गिर गए थे। रेफरी ने काउंट शुरू कर दिया तो कोई भी सुपरस्टार अंदर नहीं पहुंच पाया। डबल काउंट आउट के जरिए ये मैच खत्म हुआ। लेकिन वाइकिंग रेडर्स ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
Edited by PANKAJ