WWE TLC 2019: भारत में कब, किस चैनल और कितने बजे लाइव देखें?

Ankit
WWE TLC
WWE TLC

डब्लू डब्लू ई (WWE) TLC 2019 का काउंट डाउन शुरु हो गया है। बिल्ड अप शुरु हो चुके हैं जिसको रॉ और स्मैकडाउन में साफ देखा जा रहा है। TLC 15 दिसंबर (भारत में 16 दिंसबर) को लाइव आएगा। ये साल का आखिरी पीपीवी है जिसके लिए तैयारियां तेज है।

ये भी पढ़ें- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने अपने नाम किया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

TLC में हमेशा से काफी सारा एक्शन देखने को मिलता है क्योंकि इसमें टेबल्स, चेयर्स और लैडर टूटते हुए दिखाई देते हैं। टेबल्स, लैडर और चेयर्स मैच पहले भी हुआ करते थे लेकिन साल 2009 में इसे पीपीवी के रुप में बनाया गया। पिछले साल इसका मेन इवेंट मैच विमेंस के बीच हुआ था। भारत मे इसका प्रसारण 16 दिसंबर सोमवार को होने वाले हैं।

16 दिसंबर, 2019: सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव फैंस इसको देख सकते हैं जबकि Ten3/Ten 3HD पर फैंस इसको 5:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं.।

खैर, TLC का मंच सज चुका है और फैंस को उम्मीद है कि कुछ बड़ा ट्विस्ट साल के आखिरी पीपीवी में देखने को मिलेगा क्योंकि इसके बाद सभी का ध्यान रॉयल रंबल पर होगा। देखना होगा कि किस तरह ये TLC जाता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications