WWE के साल 2020 के आखिरी पीपीवी TLC 2020 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन सेंट पिटर्सबर्ग, फ्लोरिडा के ट्रॉपिकाना फील्ड में 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को होने जा रहा है़। अभी तक इस पीपीवी के 6 मैचों की घोषणा हो चुकी है जिसमें से 5 चैंपियनशिप मैच है और इस पीपीवी के नाम के अनुसार, सुपरस्टार्स मैच के दौरान अपने प्रतिदंद्वी पर टेबल, लैडर्स और चेयर्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देंगे।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown में काफी सुर्खियां बटोरीहाल ही के समय में WWE के रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिली थी और अफवाहों की माने तो कंपनी वापस रेटिंग बढ़ाने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने जा रही है। यही वजह है कि इस पीपीवी में फैंस को कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम TLC 2020 से जुड़े 5 बड़ी भविष्यवाणियों का जिक्र करने वाले हैं।5- जिमी उसो TLC 2020 में वापसी करके रोमन रेंस की टीम ज्वाइन करेंगेThis Rivalry Is Just Amazing ❤️❤️❤️#KevinOwens #RomanReigns #WWETLC #TLC #TLCMatch #WWERaw #SDLive #SmackDown pic.twitter.com/3veog4rzx4— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) December 19, 2020TLC 2020 में रोमन रेंस अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में डिफेंड करने जा रहे हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में उन्होंने जिस तरह अपने प्रतिदंद्वी केविन ओवेंस पर हमला किया था उससे यह देखना रोचक हो गया है कि रोमन अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए इस मैच में किस हद तक जाने वाले हैं। पिछले कुछ समय से यह अटकलें लगाई जा रही है जिमी उसो जल्द ही रोमन की टीम ज्वाइन कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो TLC 2020 पीपीवी में देखने को मिल सकती हैसंभावना है कि जब केविन ओवेंस मैच में अकेले ही रोमन और जे उसो का सामना कर रहे होंगे तो इस दौरान जिमी उसो वापसी कर सकते हैं। संभावना यह भी है कि जिमी इस दौरान ऐसा दिखाएंगे कि वह केविन की मदद करने के लिए आए हैं लेकिन इसके बाद वह धोखे से केविन पर हमला करके रोमन की टीम ज्वाइन करेंगे।