साल 2020 का आखिरी पीपीवी WWE TLC अब खत्म हो चुका है। यह पीपीवी साल के सबसे ज्यादा जबरदस्त पीपीवी में से एक रहा और जो कुछ भी WWE TLC में हुआ उसे काफी सालों तक याद रखा जाएगा। इस साल TLC पीपीवी में कई चैंपियनशिप मैच हुए, जिसमें फैंस को नए चैंपियंस भी मिले।यह भी पढ़ें: WWE TLC रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 दिसंबर, 2020पूर्व दिग्गज चैंपियन ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए WWE में रहते हुए 13वीं चैंपियनशिप को जीता। रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बहुत ही धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला, तो द मिज ने भी अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन किया, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए।WWE इतिहास की सबसे सफल टैग टीम में से एक द न्यू डे के लिए साल 2020 का अंत यादगार नहीं रहा, लेकिन हर्ट बिजनेस ने जरूर TLC पीपीवी के जरिए साल को पूरी तरह से अपने नाम किया। कुल मिलाकर इस समय TLC के तीन मेंबर्स चैंपियंस हैं।यह भी पढ़ें: TLC में WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ बेहद चौंकाने वाला अंत, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी हुआ कैशइनअब बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं WWE ने TLC पीपीवी के जरिए क्या-क्या बताने की कोशिश की है:#)TLC में ड्रू मैकइंटायर की जीत के कारण WWE से हुई बड़ी गलती?Yes, we now have ourselves a TRIPLE THREAT #TLCMatch!Will it be @DMcIntyreWWE @AJStylesOrg or @mikethemiz who walks out with the #WWEChampionship?! #WWETLC pic.twitter.com/whoeEgqK5H— WWE (@WWE) December 21, 2020यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि साल 2020 पूरी तरह से WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के नाम रहा। इस साल रेसलमेनिया में पहली बार WWE चैंपियन बनने से लेकर साल के आखिरी पीपीवी में चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करने तक ड्रू मैकइंटायर ने काफी शानदार काम किया है।हालांकि ड्रू मैकइंटायर की जीत को बुक करने के चक्कर में शायद WWE से साल की बहुत बड़ी गलती हो गई। इस मैच के दौरान द मिज ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन किया, लेकिन वो चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।यह भी पढ़ें: WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आईWWE का यह फैसला पूरी तरह से समझ से परे था, क्योंकि मिज ने हैल इन ए सैल में ओटिस को हराकर मनी इन द ब्रीफकेस को जीता था। जब वो इस ब्रीफकेस को असफल कैशइन ही करने वाले थे, तो ओटिस से इसे लेने की क्या जरूरत थी। यह सवाल बहुत बड़ा है, लेकिन इसका जवाब ही शायद ही मिल पाएगा।Seize the moment, and stay in it.A fitting end to @DMcIntyreWWE's final pay-per-view match of 2020! #WWETLC pic.twitter.com/dcN3fFTr0a— WWE (@WWE) December 21, 2020