WWE का अगला पीपीवी टेबल्स, लैडर एंड चेयर्स (TLC) रहने वाला है। हर साल WWE अपने इस इवेंट का आयोजन करता है। इस बार का इवेंट रोचक रहेगा क्योंकि कुछ अच्छे मैच तय हो चुके हैं। कंपनी ने 2009 में इस पीपीवी का पहली बार आयोजन किया था और इसके बाद ये मुख्य शोज़ में से एक बन गया। TLC पीपीवी का 12वां सत्र जरूर ही अच्छा रह सकता है।सर्वाइवर सीरीज समेत साल 2020 के लगभग हर एक पीपीवी WWE के लिए बढ़िया रहे हैं। इसके चलते कहा जा सकता है कि TLC पीपीवी भी बेहतर साबित हो सकता है। इस पीपीवी की मुख्य थीम TLC मैच है जहां सुपरस्टार्स बिना DQ की चिंता के टेबल्स, लैडर और चेयर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के मैच हमेशा ही अच्छे साबित होते हैं। WWE ने पिछले कुछ समय में कई शानदार टीएलसी मैच दिए हैं।Good Night KO 🔥🔥🔥#RomanReigns #RomanEmpire #KevinOwens #SDLive #SmackDown #SmackDownOnFox #SmackdownLive #smackdownab #WWETLC #WWENXT #WWEThunderDome #WWESmackdown pic.twitter.com/EgdzHZSIF3— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) December 12, 2020ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गोल्डबर्ग ने पूरी तरह बर्बाद किया2020 के TLC पीपीवी में कुछ शानदार मैच तय हुए हैं। ऐसे में हर कोई इनके संभावित नतीजों के बारे में जानना चाहेगा। इसलिए हम टेबल्स, लैडर एंड चेयर्स (TLC) में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों और विजेताओं के बारे में बात करेंगे।- WWE TLC: न्यू डे vs द हर्ट बिजनेस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)BREAKING: @TrueKofi & @AustinCreedWins will clash with @Sheltyb803 & @CedricAlexander for the #WWERaw #TagTeamTitles at #WWETLC! https://t.co/Jf4SciAGoX— WWE (@WWE) December 10, 2020पिछले कुछ समय से न्यू डे और हर्ट बिजनेस की दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। हर हफ्ते दोनों टीमों के सदस्यों के बीच टैग टीम या सिंगल्स मैच देखने को मिलते रहते हैं। अब आखिर हर्ट बिजनेस को TLC पीपीवी में एक बार फिर टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिला है।न्यू डे के पास WWE ड्राफ्ट के समय से टाइटल्स मौजूद है। ऐसे में अब टाइटल चेंज का सही समय है। इसके साथ ही हर्ट बिजनेस के सेड्रिक और शेल्टन दोनों ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें चैंपियन जरूर बनाना चाहिए।संभावित नतीजा: द हर्ट बिजनेस नए टैग टीम चैंपियंस बनेंये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया