#) WWE TLC में एलिस्टर ब्लैक वापसी करते हुए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के मैच में दखल देंगे
Ad
Ad
एलिस्टर ब्लैक को WWE ड्राफ्ट के दौरान SmackDown में भेजा गया था। हालांकि तब से लेकर अभी तक वो ब्लू ब्रांड में नजर नहीं आए हैं और फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है। एलिस्टर ब्लैक की वापसी के लिए TLC बिल्कुल सही स्टेज रहेगा।
एलिस्टर ब्लैक हील और फेस दोनों का करिदार अच्छे से निभा सकते हैं। इसी वजह से WWE ब्लैक की स्टोरीलाइन रोमन रेंस या केविन ओवेंस दोनों के साथ उनकी स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकती है।
Edited by मयंक मेहता