WWE द्वारा TLC पे-पर-व्यू के लिए लैडर मैच की घोषणा की गई है। TLC में लैडर मैच होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है लेकिन इस मैच की शर्त बेहद खास है। दरअसल लैडर मैचों में अक्सर हवा में कोई बैल्ट या फिर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट लटका होता है। बॉबी लैश्ले और इलायस के मैच होने वाले लैडर मैच में हवा में गिटार लटका होगा, इस गिटार को जो भी रैसलर पहले निकालेगा, वो इसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकता है।.@IAmEliasWWE collides with @fightbobby in a #LadderMatch THIS SUNDAY at #WWETLC! The first Superstar who grabs the 🎸can use it as a weapon! #RAW @itsLioRush pic.twitter.com/0DPtIqK2PQ— WWE (@WWE) December 11, 2018बॉबी लैश्ले और इलायस के बीच मैच की घोषणा पिछले हफ्ते ही कर दी गई थी। WWE द्वारा लैडर मैच और हवा में गिटार लटकाने की शर्त रॉ के दौरान जोड़ी गई है।TLC से पहले इस हफ्ते रॉ में इलायस और बॉबी लैश्ले के मैनेजर लियो रश के बीच मैच हुआ। इस मैच में हीथ स्लेटर रैफरी की भूमिका में नजर आ रहे थे। इस मैच में शुरुआत से इलायस का जलवा देखने को मिला। मैच में इलायस ने लियो रश को बुरी तरह से रिंग कॉर्नर में फेंका। करीब 73 किलो और साढे 5 फुट के लियो रश रोप से निकलर बाहर गिर गए।इलायस नीचे लियो रश पर हमला करने के लिए उतरे लेकिन बॉबी लैश्ले ने उन्हें बीच में रोकने की कोशिश की। इलायस ने बॉबी लैश्ले को मारा, इसके बाद जब इलायस रिंग में आए तो लियो ने मौका पाकर उन पर पलटवार कर दिया। बाद में इलायस ने पावरबॉम्ब मारकर मैच जीतने की कोशिश की, तब पिन करने के वक्त लैश्ले ने आकर इलायस को मारना शुरु कर दिया। यहां रैफरी हीथ स्लेटर को मैच खत्म कर देना चाहिए था, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।लियो रश ने रिंगसाइड से गिटार उठाकर बॉबी लैश्ले को दिया और उन्होंने इलायस की कमर पर गिटार दे मारा। इसके बाद लियो ने इलायस को पिन कर जीत हासिल की। इस मैच के बाद रॉ की कमेंट्री टीम ने TLC के लैडर्स मैच को लेकर अपडेट दिया।WWE TLC से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज़, खबरें और प्रेडिक्शन यहां पढ़ें