WWE न्यूज़: TLC के लिए लैडर मैच का एलान, जोड़ी गई एक बेहद अनोखी शर्त

Enter caption

WWE द्वारा TLC पे-पर-व्यू के लिए लैडर मैच की घोषणा की गई है। TLC में लैडर मैच होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है लेकिन इस मैच की शर्त बेहद खास है। दरअसल लैडर मैचों में अक्सर हवा में कोई बैल्ट या फिर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट लटका होता है। बॉबी लैश्ले और इलायस के मैच होने वाले लैडर मैच में हवा में गिटार लटका होगा, इस गिटार को जो भी रैसलर पहले निकालेगा, वो इसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकता है।

Ad
Ad

बॉबी लैश्ले और इलायस के बीच मैच की घोषणा पिछले हफ्ते ही कर दी गई थी। WWE द्वारा लैडर मैच और हवा में गिटार लटकाने की शर्त रॉ के दौरान जोड़ी गई है।

TLC से पहले इस हफ्ते रॉ में इलायस और बॉबी लैश्ले के मैनेजर लियो रश के बीच मैच हुआ। इस मैच में हीथ स्लेटर रैफरी की भूमिका में नजर आ रहे थे। इस मैच में शुरुआत से इलायस का जलवा देखने को मिला। मैच में इलायस ने लियो रश को बुरी तरह से रिंग कॉर्नर में फेंका। करीब 73 किलो और साढे 5 फुट के लियो रश रोप से निकलर बाहर गिर गए।

इलायस नीचे लियो रश पर हमला करने के लिए उतरे लेकिन बॉबी लैश्ले ने उन्हें बीच में रोकने की कोशिश की। इलायस ने बॉबी लैश्ले को मारा, इसके बाद जब इलायस रिंग में आए तो लियो ने मौका पाकर उन पर पलटवार कर दिया। बाद में इलायस ने पावरबॉम्ब मारकर मैच जीतने की कोशिश की, तब पिन करने के वक्त लैश्ले ने आकर इलायस को मारना शुरु कर दिया। यहां रैफरी हीथ स्लेटर को मैच खत्म कर देना चाहिए था, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

youtube-cover
Ad

लियो रश ने रिंगसाइड से गिटार उठाकर बॉबी लैश्ले को दिया और उन्होंने इलायस की कमर पर गिटार दे मारा। इसके बाद लियो ने इलायस को पिन कर जीत हासिल की। इस मैच के बाद रॉ की कमेंट्री टीम ने TLC के लैडर्स मैच को लेकर अपडेट दिया।

WWE TLC से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज़, खबरें और प्रेडिक्शन यहां पढ़ें

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications