WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी कर बताया कि TLC पीपीवी से रोमन रेंस और ब्रे वायट को बाहर कर दिया गया है। दोनों ही सुपरस्टार्स के शो में हिस्सा ना लेने की वजह वायरल संक्रमण बताया जा रहा है। रोमन रेंस की जगह TLC मैच में कर्ट एंगल और ब्रे वायट की जगह फिन बैलर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए एजे स्टाइल्स को चुना गया है। TLC के मेन इवेंट मैच में द शील्ड का सामना द मिज़, शेमस, सिजेरो, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक हैंडीकैप मैच में होना था। अब रोमन रेंस इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और कर्ट एंगल टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ का साथ देंगे। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने द शील्ड के अपने साथी रैसलर रोमन रेंस के बाहर हो जाने को लेकर बयान दिया और उन्होंने कर्ट एंगल को सुझाव दिया है कि वो इस वॉरगेम में आने के लिए कड़ी तैयारी कर लें। सैथ ने बयान देते हुए कहा, "TLC के मेन इवेंट का हिस्सा बनने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक था क्योंकि 3 साल बाद फिर से रिंग में अपने भाइयों के साथ खड़े होकर मैच लड़ना और सभी को तबाह करना चाहता था। अब रोमन रेंस की जगह कर्ट एंगल इस मैच का हिस्सा होंगे, मैं जानता कि कर्ट कितने शानदार हैं लेकिन शील्ड के काम करने का अलग और अपना ही तरीका है। ऐसे में कर्ट एंगल को अब पूरी तैयारी के साथ रिंग में उतरना होगा।" इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने भी रोमन रेंस के बाहर होने और कर्ट एंगल के मैच का हिस्सा बनने के बारे में बोला, "कर्ट तुम्हें इस मैच के लिए पूरी तैयारी करनी होगी क्योंकि तुम एक वॉरजोन में होगे।"