WWE TLC पीपीवी खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी के तमाम पलों पर एक नज़र डाले, फिर चाहे वाहे वह शो की गलतियां हो या फिर शो पर हुई अच्छी या बुरी बातें। WWE के टीएलसी पीपीवी पर फैंस को एक हार्ड हिटिंग मैच की उम्मीद थी और WWE ने 5 ऑन 3 हैंडी कैप मैच के जरिए फैंस की उम्मीद पूरी की। शो पर हमें कई शानदार पल देखने को मिले, जिनकी हमें उम्मीद थी, लेकिन इसके अलावा शो पर कुछ पल ऐसे भी आए जिन्होंने हमें हैरान कर दिया। इसी कड़ी में हम आपके लिए इस पीपीवी पर हैरान कर देने वाले 5 पल लेकर आए हैं।
क्रूजरवेट टाइटल का फिर से बदलना
1 / 5
NEXT