5 चौंकाने वाले फैसले जो WWE TLC में लिए जा सकते हैं

627b2-1508355339-800

WWE रॉ का अगला एक्सक्लूज़िव पीपीवी TLC: टेबल्स, लैडर्स और चेयर है, जोकि भारत में सोमवार को होगा। शो के मेन इवेंट में द शील्ड का सामना 3 ऑन 5 हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन, शेमस, सिजेरो और द मिज़ के साथ होगा। WWE ने भी तक शो के लिए 7 मैचों को ही बुक किया है और शो पर सिर्फ 2 ही चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी। TLC में विमेंस टाइटल और क्रूजरवेट टाइटल डिफेंड किए जाएंगे। शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, IC चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं होगी। IC चैंपियन और टैग टीम चैंपियंस मेन इवेंट का हिस्सा होंगे, वहीं ब्रॉक लैसनर को शो के लिए एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है। TLC के दौरान ये 5 फैसले सभी को चौंकाने सकते हैं:

फिन बैलर पर ब्रे वायट की जीत

ब्रे वायट और फिन बैलर की लंबी दुश्मनी को काफी समय हो गया है। समरस्लैम में फिन बैलर के डीमन किंग अवतार ने उन पर जीत हासिल की। उसके बाद ब्रे वायट ने नो मर्सी पीपीवी के लिए बैलर को ललकार और उन्हें फिर से हार का मुंह देखना पड़ा। लगातार तीसरा मौका है, जब इन दोनों सुपरस्टार्स का पीपीवी में सामना होगा। दोनों स्टार्स के TLC पर होने वाले मैच को काफी अच्छा किया जा सकता है। अगर WWE इस दुश्मनी को सर्वाइवर सीरीज़ तक बढ़ाना चाहती है, तो ब्रे वायट के किरदार सिस्टर एबीगेल की शो के दौरान जीत होनी ही चाहिए।

असुका का जानदार प्रदर्शन

1010b-1508355888-800

असुका का TLC पीपीवी पर डैब्यू होगा और रैसलिंग फैंस उनके मेन रोस्टर डैब्यू का बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। असुका का सामना एमा के साथ होगा, एमा का WWE के किसी पीपीवी में पहला सिंगल्स मैच होगा। एमा ने हाल ही में कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच जीते हैं। द एम्प्रेस ऑफ टॉमोरो असुका को मेन रोस्टर में शानदार प्रभाव जमाना होगा। टीएलसी में सबसे छोटे विमेंस मैच का रिकॉर्ड टाइम 2 मिनट और 58 सेकेंड है। एमा को इस रिकॉर्ड के बराबर नहीं पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

हैंडीकैप मैच में द शील्ड की जीत

a65f6-1508356239-800

द शील्ड ने 2012 में डैब्यू के बाद अपना पहला पीपीवी TLC में ही लड़ा था, उस दौरान उन्होंने केन, डैनियल ब्रायन, रायबैक को मात दी थी। 3 साल बाद हुए रीयूनियन के बाद द शील्ड का सामना सिजेरो, शेमस, द मिज़, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा, ये एक हैंडीकैप मैच होगा। TLC का मेन इवेंट एक हैंडीकैप और नो डिसक्वालीफिकेशन मैच होगा, ऐसे में बाहर की मदद से द शील्ड की जीत भी हो सकती है। नंबर भले ही द शील्ड के खिलाफ हों, लेकिन फैंस उनके साथ हैं, ऐसे में WWE द शील्ड की जीत करा सकती है।

एलेक्सा ब्लिस को हराकर मिकी जेम्स इतिहास रचें

037c5-1508356829-800

TLC पीपीवी कई मायनों में मिकी जेम्स के लिए खास होने जा रहा है। वो WWE इतिहास की पहली महिला रैसलर बन जाएंगी, जिन्होंने पिछले दशक में सभी विमेंस चैंपियनशिप के लि चैलेंज किया है। अगर वो एलेक्सा ब्लिस को हरा देंगी तो ट्रिश स्ट्रेटस के 7 बार टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। मिकी जेम्स WWE की एक पुरानी रैसलर हैं। मैच के बिल्डअप के दौरान मिकी जेम्स की उम्र को लेकर एलेक्सा की ओर से सवाल भी किए हैं। ऐसे में TLC पीपीवी में टाइटल जीतकर जेम्स, एलेक्सा ब्लिस को गलत साबित कर सकती हैं।

समोआ जो की धमाकेदार वापसी

5c941-1508357223-800

अगस्त महीने में समरस्लैम में हुए फैटल 4 वे मैच में समोआ जो को घुटने में चोट लग गई थी। चोट की वजह से कई महीनों से समोआ जो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। उम्मीद की जा रही है कि समोआ जो TLC के बाद वापसी कर सकते हैं और उनकी अगली फाइट ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हो सकती है। ऐसे में समोआ जो वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक कर सकते हैं, जिसकी वजह से टीम मिज़ की हार हो सकती है।